Delhi Robbery: 'मक्खन वाली दाल' के लालच में फंसा व्यापारी, दोस्त ने लूटा 1.3kg गोल्ड

Gold Robbery In Delhi
X

दिल्ली में व्यापारी को मक्खन वाली दाल खिलाकर लूटा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Gold Robbery: दिल्ली के पहाड़गंज में एक व्यापारी को उसके दोस्त ने बेस्ट दाल खिलाकर लूट लिया। दरअसल, आरोपी दोस्त ने दाल में कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया था।

Delhi Gold Robbery: दिल्ली के पहाड़गंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यापारी को उसके ही दोस्त ने 'मक्खन वाली दाल' का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और लाखों रुपयों का सोना लूट लिया। व्यापारी का दोस्त उसका 1.3 किलो सोना लूटकर फरार हो गया है। दरअसल, सोमवार को पंजाब के अमृतसर का एक व्यापारी प्रदीप कुमार (40) अपने साथी प्रभ सिंह के साथ एक बड़े फायदे वाले डील की मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे। वे दोनों पहाड़गंज के एक होटल में रुके थे।

जानकारी के मुताबिक, प्रभ सिंह ने अपने व्यापारी दोस्त प्रदीप को 'दिल्ली की दाल' खिलाई। प्रदीप ने बताया कि अगले दिन यानी मंगलवार को सुबह जब वो उठे, तो देखा कि उनका दोस्त गायब था। इसके साथ ही उनका 1.34 किलो सोना भी गायब था, जिसकी कीमत 13 लाख रुपए थी। इसे वह अपने साथ ही दिल्ली लेकर आए थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि होटल में व्यापारी के दोस्त ने ही उन्हें 'नमकीन' वाली दाल खिलाकर कथित तौर पर लूट लिया था।

बेस्ट दाल खिलाकर की लूट

जानकारी के मुताबिक, प्रदीप के दोस्त प्रभ ने उसे 'बेस्ट दाल' खिलाने का लालच दिया, जिसमें खूब सारा मक्खन हो। हालांकि प्रदीप ने उसे मना कर दिया, लेकिन प्रभ ने बार-बार कहकर उसे मना लिया। प्रभु ने दावा किया कि उसने दरियागंज के एक मशहूर रेस्टोरेंट से यह स्वादिष्ट दाल मंगवाई है। प्रदीप ने बताया कि जैसे ही उसने दाल खाई, तो वह गहरी नींद में सो गया। अगले दिन जब वह उठा तो उसका दोस्त प्रभु और सोना दोनों ही गायब मिले। पुलिस का मानना है कि व्यापारी के दोस्त ने दाल में नशीला पदार्थ मिलाया था, जिसके कारण प्रदीप बेहोश हो गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोने को बैग में भरकर रात करीब 2 बजे होटल से फरार हो गया।

आरोपी की तलाश जारी

दिल्ली सेंट्रल के DCP निधिन वलसन ने बताया कि कहा शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार का आरोप है कि उनके साथी ने ज्वैलरी चोरी की है और उसी समय से लापता है। शुरुआती जांच के बाद BNS की धारा 305 (A) और धारा 123 (जहर देकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने होटल परिसर के CCTV फुटेज की जांच करके आरोपी से जुड़ी जानकारियां आसपास के पुलिस स्टेशन में भेज दिया है। आरोपी की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story