Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण, पुलिस ने इंडिया गेट के पास बढ़ाई सुरक्षा

Air Pollution Delhi
X

दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण के बीच इंडिया गेट की सुरक्षा बढ़ाई।

दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। आज कई जगह एक्यूआई 400 के पार रहा। इस बीच दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। वजह चौंकाने वाली है।

दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के पास अचानक से सुरक्षा बढ़ा दी है। यही नहीं, दिल्ली गेट की तरफ जाने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। चूंकि आज रविवार है, लिहाजा इंडिया गेट पर जाने वाले पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो चलिये बताते हैं कि आखिरकार दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के पास सुरक्षा इंतजाम कड़े क्यों कर दिए?

वायु प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन की चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉरियर माम्स और माई राइट टू ब्रीद जैसे नागरिक समूहों ने चेतावनी दी थी कि इंडिया गेट पर प्रदर्शन करके वायु प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदूषण विरोधी कार्यक्रम के लिए किसी तरह की कोई भी अनुमति नहीं ली गई है। एडिशनल डीसीपी न्यू दिल्ली की तरफ से प्रदर्शन आयोजकों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम को मंजूरी नहीं मिलेगी। बता दें कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होना था, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी थी ताकि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।

आप लगातार हमलावर
आम आदमी पार्टी, दिल्ली लगातार वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी दिल्ली ने एक्स पर 2 नवंबर को इंडिया गेट की तस्वीर को पिन कर रखा है। लिखा है, दिल्ली में इंडिया गेट ही हुआ गायब, सरकार AQI में कितनी भी हेरा फेरी कर ले लेकिन इंडिया गेट ने स्मॉग के पीछे गायब होकर भाजपा की पोल खोल दी है। सरकारी आंकड़ों के झांसे में न आएं। स्थिति गंभीर है, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।


सर्दी के साथ बढ़ रहा वायु प्रदूषण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्दी बढ़ने के साथ राजधानी में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। आज दिल्ली में न्यूतनम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी औसत एक्यूआई 291 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में है। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ। अगर ऐसे ही हालात रहे, तो ग्रैप तीन के प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story