Traffic Advisory: दिल्ली में अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट का कॉन्सर्ट, 2 दिन ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

दिल्ली में अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट का कॉन्सर्ट।
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार से लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट 'सर्कस मैक्सिमस वर्ल्ड टूर' का आयोजन होगा। इस आयोजन में अमेरिका के रैपर/सिंगर ट्रैविस स्कॉट अपने जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम 18 से 19 अक्टूबर तक दो दिनों के लिए चलेगा। अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट दोनों दिन शाम 6 से रात 10 तक परफॉर्म करेंगे।
कॉन्सर्ट में हर दिन 50-60 हजार दर्शक आने की उम्मीद है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि कॉन्सर्ट के दौरान स्टेडियम और आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किए जाएंगे, जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 18 और 19 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक जेएलएन स्टेडियम के आसपास की सड़कों से दूर रहने की सलाह दी है।
- जेएलएन रेड लाइट - बी.पी. मार्ग से ट्रैफिक को मेहरचंद मार्केट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- सेवा नगर बस डिपो रेड लाइट - चौथे एवेन्यू/गुर्जर चौक से बारापुला/जेएलएन सर्विस रोड की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा।
- पांचवां एवेन्यू रोड धोबी घाट - यू-टर्न लागू रहेगा, लेकिन जेएलएन सर्विस रोड पर एंट्री बैन रहेगी।
- प्रगति विहार रेड लाइट - यहां से आगे लोधी रोड से प्रवेश बंद रहेगा।
- लाला लाजपत राय मार्ग टी-पॉइंट - स्कोप कॉम्प्लेक्स की ओर बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- बारापुला कट गेट संख्या 5 के पास - आईएनए/त्यागराज से आने वाला ट्रैफिक जेएलएन सर्विस रोड की ओर नहीं जा सकेगा।
- जंगपुरा मेट्रो स्टेशन (सूचना भवन टी-पॉइंट) - स्कोप कॉम्प्लेक्स की ओर बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं।
इन रास्तों से दूर रहने की सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से बी.पी. मार्ग 18-19 अक्टूबर को शाम 4 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के जाने की अनुमति नहीं रहेगी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को कॉन्सर्ट के दौरान बी.पी. मार्ग, लोधी रोड और जेएलएन स्टेडियम के आसपास की सड़कों से बचने की सलाह दी है।
स्टेडियम में कहां से होगी एंट्री?
कॉन्सर्ट के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को गेट नंबर-2, 6, 8, 13, 14 और 21 से एंट्री मिलेगी। वहीं, गेट नंबर-1 और 10 सिर्फ इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए उपयोग किए जाएंगे। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग सेवा नगर बस डिपो और सुनहरी पुल्ला बस डिपो पर की जा सकेगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों के किनारे पार्किंग करने की अनुमति नहीं है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
