Flights Cancelled: प्लेन क्रैश के बाद दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट को भी किया गया बंद

Flights cancel due to plane crash in Ahmedabad
X

प्लेन क्रैश के कारण दिल्ली से अहमदाबाद के विमान रद्द

Flights Cancelled: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी फ्लाइट्स को भी कैंसिल कर दिया गया है।

Flights Cancelled from Delhi to Ahmedabad: गुरुवार दोपहर गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया। 242 लोगों से भरा हुआ एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस घटना के बाद दिल्ली से अहमदाबाद के लिए जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एसवीपीआईए (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) अथॉरिटी की तरफ से दी गई है।

ये फ्लाइट्स हुईं कैंसिल

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। इसके कारण अहमदाबाद आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। रद्द की गई उड़ानों में 2 फ्लाइट्स AKASA Air की हैं। Indigo की 3 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। JAL की 1 फ्लाइट और QANTAS की 1 फ्लाइट कैंसिल हुई है।

DGCA ने दी जानकारी

इस बारे में डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद के हवाई अड्डे के पास एयर इंडिया का विमान B787 जो कि अहमदाबाद से गैटविक (AI-171) जा रहा था, वो टेकऑफ होने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया। इस दौरान फ्लाइट में 230 यात्री 2 पायलट और 10 केबिन क्रू के सदस्य मौजूद थे।

कैप्टन सुमित साभरवाल संभाल रहे थे फ्लाइट?

कैप्टन सुमित साभरवाल इस विमान को संभाल रहे थे। सुमित को अब तक 8200 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था। जबकि उन्हें क्लाइव का अनुभव 1100 फ्लाइट आवर का था। जानकारी के अनुसार, विमान ने 1.39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी। उड़ान भरते ही इसने करीबी एटीसी को MAYDAY कॉल (इमरजेंसी मैसेज) भी दिया था। इसके कुछ सेकेंड बाद ही एयरपोर्ट परिसर के बाहर प्लेन गिर गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story