Gujarat ATS को बड़ी कामयाबी: अल कायदा की साजिश नाकाम, दिल्ली-नोएडा और गुजरात से 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने 4 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार।
गुजरात एटीएस ने अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए अल कायदा इन इंडियन सबकॉटिनेंट (AQIS) से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली, नोएडा और गुजरात शहर से हुई हैं। खास बात है कि दिल्ली और नोएडा पुलिस को इसकी भनक नहीं थी।
गुजरात एटीएस अधिकारियों का कहना है कि इन चार आतंकियों में से दो को गुजरात से और एक-एक आतंकी को दिल्ली और नोएडा से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सैफुल्लाह कुरैशी पिता मोहम्मद रफीक, मोहम्मद फर्दीन पिता मोहम्मद रईस, मोहम्मद कैफ पिता मोहम्मद रिजवान और जीशान अली के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि इन सभी आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। ये भारत के शहरों में युवाओं को बरगला कर अल कायदा से जोड़ने में जुटे थे। ये चारों आपस में सोशल मीडिया ऐप्स से कनेक्टेड थे। अभी तक की जांच में यह भी पता चला है कि उनका सीमा पार बैठे आतंकियों से भी लगातार संपर्क बना था। उन्हें कई संवेदनशील ठिकानों को टारगेट करने का भी निर्देश दिया गया था।
एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इन चारों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
दिल्ली और नोएडा पुलिस को नहीं थी भनक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और नोएडा पुलिस को इ्न संदिग्ध आतंकियों की जरा भी भनक नहीं थी। गुजरात एटीएस ने जब आतंकी की गिरफ्तारी की, उसके बाद ही नोएडा पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में पता चल सका। इसी तरह, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भी एटीएस की कार्रवाई के बाद ही इस आतंकी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिली।
अभी तक एटीएस ने स्पष्ट नहीं किया है कि दिल्ली और नोएडा से पकड़े गए आतंकियों के नाम क्या है? एटीएस ने जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही है, जिसके बाद ही पता चला सकेगा कि इन आतंकियों की दिल्ली और नोएडा को लेकर क्या टारगेट मिले थे।
