ऐश्वर्या राय को राहत: दिल्ली HC का बड़ा फैसला- अब बिना अनुमति नाम-फोटो का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

Aishwarya Rai Bachchan get Relief from Delhi High Court
X

दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से ऐश्वर्या राय को मिली राहत।

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम और फोटो के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई। कोर्ट ने कहा कि बिना अनुमति ऐसा करना निजता का उल्लंघन है।

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को राहत देते हुए उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा, 'किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके व्यक्तिगत गुणों का इस्तेमाल करना 'निजता के अधिकार का उल्लंघन' है। साथ ही जीने के अधिकार को भी प्रभावित करता है।'

जस्टिस तेजस करिया ने विभिन्न संस्थाओं को अभिनेत्री का नाम, तस्वीरों समेत उसके व्यक्तिगत गुणों का दुरुपयोग करने पर रोक लगा दी।

कोर्ट का आदेश

कोर्ट ने कहा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर उनके नाम और छवि का गलत इस्तेमाल न केवल उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि गरिमा, प्रतिष्ठा और उनकी गुडविल को भी नुकसान पहुंचा रहा है।' कोर्ट ने कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन होने से जनता में यह भ्रम पैदा करेगा कि ऐश्वर्या किसी प्रोडक्ट, सर्विस या कंपनी का समर्थन कर रही हैं। इससे उनकी प्रतिष्ठा और छवि पर असर पड़ता है।

एआई से दुरुपयोग

जानकारी के अनुसार, हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग किया जा रहा है। एआई की मदद से उनकी तस्वीरों को एडिट कर छेड़छाड़ की जा रही है। उन फोटोज की मदद से अश्लील कंटेंट भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग मेरी अनुमति के बिना अपने व्यावसायिक लाभ के लिए मेरी फोटोज और वीडियोज का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए।

इसी कड़ी में आदेश देते हुए कोर्ट ने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम और फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी। साथ ही व्यावसायिक रूप में भी ऐश्वर्या की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से पहले अनुमति लेनी होगी।

परिवार और अन्य सेलिब्रिटीज

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने भी अपने पर्सनैलिटी राइट्स के लिए ही कोर्ट का रुख किया। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले भी कई सेलिब्रिटीज पर्सनैलिटी राइट्स के लिए कोर्ट पहुंचे थे। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर समेत तमाम सेलिब्रिटीज शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story