Delhi High Court: ऐश्वर्या राय ने दिल्ली हाईकोर्ट से लगाई गुहार, कहा- 'मेरी मर्जी के खिलाफ...'

Aishwarya Rai Bachchan Appealed to Delhi High Court
X

ऐश्वर्या राय बच्चन ने की दिल्ली हाई कोर्ट में अपील

Delhi High Court: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनका नाम, तस्वीरें और उनकी पसंद को उनकी अनुमति के बिना कहीं इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए।

Delhi High Court: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने मंगलवार को अपनी तस्वीरों और नाम के अनधिकृत इस्तेमाल पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि उनकी अनुमति के बिना उनकी तस्वीरों का व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें साधारण फोटोज और एआई-जनरेटेड फोटोज भी शामिल हैं। इस पर जस्टिस तेजस करिया ने एक मौखिक आदेश दिया कि वे प्रतिवादियों को चेतावनी देने के लिए अंतरिम आदेश पारित करेंगे।

ऐश्वर्या राय बच्चन के वकील संदीप सेठी ने कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने प्रचार और व्यक्तिगत अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहती हैं। इंटरनेट पर कुछ पूरी तरह से अवास्तविक अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट पर पब्लिश की गई हैं। बता दें कि कोर्ट में पैरवी के समय ऐश्वर्या राय की तरफ से उनके वकीलों में प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद भी शामिल हैं। ऐश्वर्या राय के वकील ने कोर्ट को उन वेबसाइट्स और कंटेंट के बारे में जानकारी दी जो ऐश्वर्या राय बच्चन की इजाजत के बिना उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इन्हें ऑथराइज नहीं किया है। वहीं एक दूसरी वेबसाइट ने ऐश्वर्या राय के वॉलपेपर और फोटो कंटेंट में इस्तेमाल किए हैं। तीसरी कंपनी उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर टी-शर्ट्स बेच रही है।

संदीप सेठी ने कहा कि आरोपियों के पास ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो, उनकी पसंद या उनके व्यक्तित्व का इस्तेमाल करने का कोई अधिकार नहीं हो सकता। एक सज्जन उनके नाम और उनके चेहरे से पैसा बना रहे हैं। वहीं कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई जॉइंट रजिस्ट्रार के समक्ष 7 नवंबर को और अदालत के समक्ष 15 जनवरी 2026 को निर्धारित की गई है। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड ही नहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी जलवा बिखेर चुकी हैं। इसके अलावा वो तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story