Air Pollution: दिल्ली का AQI 350 के पार, Delhi Police ने लोगों को दिया 'इमोशनल संदेश'

Delhi AQI on Dhanteras
X

धनतेरस पर दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा। 

दिल्ली एनसीआर में आज से ग्रीन पटाखे फोड़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। लेकिन, इससे पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है।

आज धनतेरस है, दो दिन बाद 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज से ही ग्रीन पटाखे जलाए जा सकते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पटाखे जलाने से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। कई जगह पर तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज हुआ है।

CPCB के मुताबिक, आज सुबह आठ बजे दिल्ली में AQI 367 दर्ज हुआ है। आनंद विहा में सर्वाधिक AQI 370 रहा। इसके बाद वजीराबाद में AQI 326, जहांगीरपुरी में 324 और अक्षरधाम में 369 दर्ज हुआ है। बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तीन दिन पहले ही AQI के 211 पहुंचने पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP के पहले चरण को लागू कर दिया गया था। इसके तहत कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया था। बावजूद इसके वायु प्रदूषण कम होने की बजाए बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा के और भी जहरीली होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस ने दिया इमोशनल मैसेज

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में 18 से 21 अक्टूबर के बीच शाम छह से सात बजे और रात आठ बजे से दस बजे के बीच चलाए जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर शेयर कर लिखा कि इस दीपावली रोशनी के साथ जिम्मेदारी भी बांटे (ग्रीन हार्ट)। प्रकृति का सम्मान करें। केवल क्यू आर कोड वाले नीरी अनुमोदित हरित पटाखे ही खरीदें और निर्धारित अवधि के बीच ही चलाएं। दिल्ली पुलिस ने आगे लिखा कि स्वच्छ आकाश, निर्मल हवा और सुरक्षित उत्सव, यही है सच्चे दीपोत्सव की चमक।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story