Delhi Crime: लड़की के रिश्तेदारों ने अंकुर को उतारा था मौत के घाट, छाती और सिर छलनी, 2 गिरफ्तार

Delhi Crime: 7 जून की शाम को अंकुर अपने दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर वापस आ रहा था। उसे पता भी नहीं था कि ये उसकी अपने दोस्तों से आखिरी मुलाकात थी। इससे पहले अंकुर को उसकी एक दोस्त के रिश्तेदार ने फोन कर धमकी दी थी कि अगर वो उस लड़की से बातचीत करेगा, तो उसे मौत के घाट उतार देगा। इसी बीच पार्क से वापस अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान कोई उसका पीछा कर रहा था, जिसने उसपर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि आरोपियों ने अंकुर को मारने के लिए रास्ते में पहले उसका इंतजार किया। जब अंकुर उधर से स्कूटी पर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में वे लोग अंकुर को कार में उठाकर ले गए। आरोपियों ने अंकुर की स्कूटी को झाड़ियों में फेंक दिया। तीनों आरोपी अंकुर को कार में उठाकर जावली गांव के पास से गुजरने वाली नहर के पास पहुंचे।
सूनसान इलाके में पहुंचने के बाद आरोपियों ने अंकुर को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपियों ने एक-एक करके अंकुर की छाती और सिर में पांच गोलियां मारी। इसके कारण अंकुर की मौके पर ही मौत हो गई। अंकुर की हत्या करने के बाद आरोपियों ने गाड़ी की पिछली सीट पर प्लास्टिक बिछाई और उसके बाद बॉडी को कार में रखकर हिंडन नदी के पुल पर गए और उसकी लाश को पानी में फेंक दिया।
अगले दिन आरोपी फिर से वहीं पहुंचे और उसकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। खून से सनी टी-शर्ट को भी आग में डाल दिया। जली हुई स्कूटी को उन्होंने झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गए। एक हफ्ते तक वो लाश वाली जगह पर आते-जाते रहे। 13 जून को अंकुर के भाई गोपाल ने लोनी पुलिस थाने में अपने भाई अंकुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसकी तलाश शुरू कर दी।
कई दिनों की तलाश के बाद गुरुवार को अंकुर का शव बरामद हुआ। उसी दिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद परत-दर-परत मामला सुलझने लगा। कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया।