No PUC No Fuel Rule: दिल्ली में 'हाहाकार...' इस राज्य में भी PUC के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में नो पीयूसी नो फ्यूल अभियान के बाद से वाहन चालकों में हड़कंप।
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर पिछले काफी समय से गैस चैंबर में तब्दील नजर आ रहा है। दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने नो पीयूसी-नो फ्यूल अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के बाद से जहां दिल्ली के बेपरवाह वाहन चालकों की नींद टूट गई है, वहीं इससे सबक लेते हुए एक राज्य ने भी ऐसी व्यवस्था लागू कर दी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने शनिवार को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को वैध प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र के बिना वाहनों को पेट्रोल और डीजल न देने का निर्देश दिया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सहित ओएमसी के राज्य प्रमुखों को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में वाहन वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना चल रहे हैं, जिससे पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम बढ़ रहा है।
उन्होंने निर्देश दिया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के प्रावधानों के तहत प्रत्येक वाहन को निर्धारित उत्सर्जन मानकों का पालन करना होगा। वैध पीयूसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाना अपराध है।
ईंधन दुकानों के लिए निर्देश
ठाकुर ने पत्र में आगे कहा कि पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाए। उन्होंने ओएमसी से राज्य में संचालित सभी खुदरा दुकानों को इन बाबत जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ आंतरिक नियंत्रण और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली के पीयूसी केंद्रों पर उमड़ी भीड़
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए गुरुवार को 'पीयूसी के बिना ईंधन नहीं' का नियम लागू किया था। पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर कई वाहन चालक बेपरवाह रहते हैं। लेकिन नो पीयूसी नो फ्यूल अभियान की घोषणा इन वाहन चालकों की नींद तोड़ दी। कारण यह रहा कि पीयूसी सर्टिफिकेट पर वाहन चालकों की लंबी कतारें नजर आने लगीं। बता दें कि दिल्ली में नो पीयूसी-नो फ्यूल अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमों को पेट्रोल पंपों और सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है। हालांकि वायु प्रदूषण की बात करें तो किसी प्रकार की राहत नहीं दिख रही है।
आज भी दिल्ली का औसत एक्यूआई 398 दर्ज किया गया है, लेकिन वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने का छोटा सा प्रयास भी सार्थक माना जा रहा है। यही कारण है कि ओडिशा ने दिल्ली की राह पर चलते हुए नो पीयूसी-नो फ्यूल अभियान की शुरुआत कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
