Uttar Kumar: रेप के आरोपी उत्तर कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जानें वकील ने क्या कहा?

अभिनेता उत्तर कुमार 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
Actor Uttar Kumar: हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता उत्तर कुमार को दुष्कर्म के आरोप में कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि उत्तर कुमार को अमरोहा से उनके फॉर्म हाउस से हिरासत में लिया गया था। उस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें कौशांबी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मेडिकल रिपोर्ट सामान्य आने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उत्तर कुमार को डासना जेल भेजने का आदेश दिया है।
16 सितंबर, मंगलवार को उत्तर कुमार की गिरफ्तारी और जेल भेजने के विरोध में लोगों ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि इन पोस्टर्स पर लिखा था कि 'आत्मदाह बना हथियार।'
परिजन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तर कुमार के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें पुलिस ने झूठे मामले में फंसाकर गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाली भव्या नाम की महिला ने लखनऊ में जाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से पुलिस पर दबाव बढ़ गया था और ऐसे में जल्दबाजी में कार्रवाई की गई है।
परिजनों का कहना है कि वह जांच में सहयोग कर रहे थे, लेकिन अचानक पुलिस ने उत्तर कुमार को 14 सितंबर को अमरोहा से हिरासत में ले लिया था। गिरफ्तारी से पहले उत्तर कुमार को कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उनके स्वास्थ्य को लेकर भी गुमराह करने की कोशिश की है। प्रदर्शनकारियों और परिजनों ने बताया कि पुलिस पर दबाव है जिसकी वजह से मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
