Uttar Kumar: दुष्कर्म मामले में फंसे एक्टर उत्तर कुमार अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, कोर्ट में हो सकती है पेशी

Delhi News Hindi
X

दुष्कर्म मामले में फंसे एक्टर उत्तर कुमार की कोर्ट में होगी पेशी।

Actor Uttar Kumar: एक्टर उत्तर कुमार को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पुलिस का कहना है कि मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Actor Uttar Kumar: 'धाकड़ छोरा' नाम से मशहूर हरियाणवी फिल्मों के सुपर स्टार उत्तर कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इस मामले में बीते दिन यानी मंगलवार को गिरफ्तारी के दौरान उत्तर कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए MMG अस्पताल ले जाया गया। उत्तर कुमार के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में केस दर्ज है। ऐसा कहा जा रहा है कि आज उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कुमार को पुलिस ने 14 सितंबर की रात को अमरोहा में उनके फॉर्म हाउस से गिरफ्तार किया था। गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली एक्ट्रेस भव्या ने उत्तर कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। भव्या का आरोप है कि उत्तर कुमार ने उन्हें शादी का झांसा देकर और बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म किया है। बता दें भव्या ने उत्तर कुमार के साथ 'राजी बोल जा' गाने में काम किया था।

उत्तर कुमार कैसे बने धाकड़ छोरा?
दरअसल उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा फिल्म से पश्चिमी यूपी और हरियाणा के घर-घर में पहचान मिली थी। इस फिल्म से उत्तर कुमार काफी चर्चित हुए थे। धाकड़ छोरा फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की थी। यह फिल्म देहती फिल्मों में सबसे बड़ी हिट मानी जाती है। इससे उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा की पहचान मिली थी। इस फिल्म को मुजफ्फरनगर के कुरालसी गांव में शूट किया गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story