Delhi Crime: डीयू की छात्रा से दिनदहाड़े अश्लील हरकत, आरोपी कैब चालक गिरफ्तार

cab driver arrested for sexually abusing DU student
X

डीयू की छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी ड्राइवर अरेस्ट 

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने कॉलेज के लिए कैब बुक की थी। रास्ते में कैब ड्राइवर ने ऐसी गंदी हरकत कर दी, जिससे छात्रा शून्य में चली गई। पढ़िये पूरा मामला...

दिल्ली में पेड सर्विस टैक्सी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। केवल रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। ताजा मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां डीयू की छात्रा के समक्ष कैब चालक ने अश्लील हरकत कर दी। हालांकि छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा इंतजामों को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु की रहने वाली यह 22 वर्षीय छात्रा दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में किराये के मकान में रहती है। वह कश्मीरी गेट स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय से परास्नातक कर रही है। सोमवार को कॉलेज जाने में देरी हुई तो उसने एक ऐप से कॉलेज तक के लिए कैब बुक कर ली।

छात्रा ने बताया कि टैक्सी चालक को आने में देरी हो रही थी, इसलिए उसे कॉल कर पूछा कि कब तक पहुंच जाएंगे। इस पर कहा कि बस रास्ते में हूं, राइड कैंसिल मत करना। छात्रा ने कहा कि शुरुआत में चालक का व्यवहार सामान्य था, इसलिए बुकिंग कैंसिल नहीं की। लेकिन, जब वो टैक्सी में बैठ गई तो चालक ने बदतमीजी करनी शुरू करदी। छात्रा का आरोप है कि चालक ने पहले उसे अगली सीट पर बैठने को कहा, जब मना किया तो पूछने लगा कि कहां से हो। मैंने बता दिया कि कर्नाटक से हूं तो उसने छूने की कोशिश शुरू कर दी।

छात्रा का आरोप है कि उसकी इस हरकत में से वो शुन्य में चली गई। इससे पहले कि कुछ रिएक्शन देती, उसने पैंट की जिप खोलकर हस्तमैथुन करने लगा। छात्रा ने कहा कि मैंने शोर मचाकर गाड़ी रोकने को कहा तो उसने नहीं सुनी और विश्वविद्यालय तक पहुंचने के बाद ही उसे उतारा।

विश्वविद्यालय के पास उतरते ही वो भागकर अपने दोस्त के पास पहुंची और पूरी घटना बताई। इसके बाद दोनों ने जाकर मौरिस नगर पुलिस स्टेशन में जाकर लिखित शिकायत दे दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। ड्राइवर की पहचान शंकर के रूप में हुई है। वह मलकागंज का रहने वाला है। कैब की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। साथ ही छात्रा को काउंसिलिंग कराने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे।

अश्लील टिप्पणी करने पर कैब चालक की हत्या

बता दें कि कैब चालकों और यात्रियों के बीच कहासुनी की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। लेकिन, छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आना बेहद चिंताजनक है। इस साल जुलाई महीने में एक शख्स ने कैब चालक की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि शराब में धुत कैब चालक ने उसकी गर्लफ्रेंड पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई थी, जबकि आरोपी औचंदी गांव निवासी यश लोचब के रूप में हुई थी। कैब सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनियां निरंतर पैसेंजर की सुरक्षा को लेकर सजग रहती है, इसके बावजूद छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने जैसी घटनाएं सामने आ ही जाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story