AAP News: दुर्गेश पाठक बोले- डीडीए ने नारायणा गांव का रास्ता रोक दिया, प्रदर्शन करेंगे

आप नेता दुर्गेश पाठक ने इस 'दीवार' को दिखाकर डीडीए पर साधा निशाना।
राजधानी दिल्ली में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का नाम बदलकर सीएम श्री स्कूल करने का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी ने आज भी बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर प्रहार जारी रखा। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर संचालित सभी स्कूलों का नाम बदला जा रहा है। यही नहीं, उन्होंने दिल्ली की भाजपा सरकार के अंतर्गत आने वाले डीडीए पर भी दलित समाज का रास्ता रोकने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने स्पेशल स्कूल बनाकर डॉ. बीआर अंबेडकर नाम रखे, लेकिन अब भाजपा सरकार इन स्कूलों का नाम बदला जा रहा है। यह बता रहा है कि भाजपा दलितों को कितना सम्मान करती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायणा गांव का रास्ता डीडीए ने बंद कर दिया है। यह रास्ता इसलिए रोका क्योंकि यहां दलित समाज के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए कई बार डीडीए के उपाध्यक्ष से इस रास्ते को खोलने की मांग की, लेकिन इसकी जगह वहां दीवार खड़ी कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गांव में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो रही है। छह महीने से लोग परेशान हैं, कोई उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से डीडीए को तुरंत इस रास्ते को खोलने का निर्देश देने की मांग की। प्रेसवार्ता में विधायक कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी राजधानी में दलितों के साथ जिस तरह से अन्याय हो रहा है, बेहद शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि अगर दलित समाज की मांगों को नहीं सुना गया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
