Goa Politics: गोवा में AAP मजबूत विकल्प, आतिशी ने दावा कर बीजेपी की 'कमियां' गिनवाईं

आप की वरिष्ठ नेता आतिशी मीडिया से बातचीत के दौरान
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज गोवा दौरे पर हैं। उन्हें गोवा इकाई को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है। आज पणजी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गोवा की समस्याएं साझा की, वहीं आगामी चुनावों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी ने कहा कि गोवा की जनता टूटी सड़कों, कूड़े और सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते परेशान है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात बाहरी लोग नहीं बल्कि भाजपा के मंत्री बोल रहे हैं। भाजपा का एक मंत्री कहता है कि छोटे काम करवाने के लिए भी 15-20 लाख रुपये देने पड़ते हैं। फाइल पास करवाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं, तो उसे पद से हटा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी विकल्प के तौर पर जनता के साथ मजबूती से खड़ी है। गोवा की जनता के मुद्दों को उठा रही है। उन्होंने कहा कि गोवा की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान हो चुकी है और आने वाले समय में गोवा की जनता बदलाव जरूर लाएगी।
#WATCH | Panaji, Goa: Former Delhi CM and AAP leader Atishi says, "The people of Goa are very troubled because of broken roads, garbage, and corruption in the government. Now it is not the outsiders who are speaking about corruption. Now the BJP's own ministers are talking about… pic.twitter.com/HHl7wF0v0W
— ANI (@ANI) July 29, 2025
गोवा इकाई प्रभारी की मिली जिम्मेदारी
आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें चार दिन पहले ही गोवा इकाई प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें दिल्ली संगठन को मजबूत करने के साथ ही गोवा इकाई को भी 2027 के विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गोवा से 'आप' को बड़ी उम्मीदें
आम आदमी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में गोवा की राजनीति में प्रवेश किया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में आप को वेलिम और बेनौलिम सीट पर जीत मिली थी। ऐसे में आम आदमी पार्टी को गोवा के 2027 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहने की उम्मीद है।
बता दें कि इससे पहले गोवा इकाई प्रभारी की जिम्मेदारी पंकज गुप्ता संभाल रहे थे। लेकिन, स्वास्थ्य कारणों के चलते अनुपलब्धता की वजह से आतिशी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आम के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने लेटर जारी कर उनके नाम की घोषणा की थी और गोवा प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी थी। वहीं, आतिशी ने भी कहा था कि जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, मेहनत से उसका निर्वहन किया जाएगा।
