Cloud Seeding: कृत्रिम बारिश फेल होने पर विपक्ष हमलावर, सौरभ भारद्वाज बोले- 'सर्कस कर रही सरकार'

क्लाउड सीडिंग फेल होने पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार को घेरा।
Delhi Cloud Seeding: दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर यानी मंगलवार को क्लाउड सीडिंग के 2 ट्रायल कराए। ये ट्रायल सफल होने के बावजूद दिल्ली में बारिश नहीं हुई। अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर है। दिल्ली 'आप' अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने क्लाउड सीडिंग की योजना को लेकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों के टैक्स के पैसे से रेखा गुप्ता की बीजेपी सरकार ने सर्कस खड़ा कर दिया है।
भारद्वाज ने कहा कि दिसंबर 2024 में 'आप' की सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन तब केंद्र सरकार ने इजाजत देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दिए गए जवाब में साफ किया गया था कि सर्दियों के सीजन में दिल्ली के अंदर क्लाउड सीडिंग संभव नहीं है।
केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा था कि कई वजहों से दिल्ली में क्लाउड सीडिंग नहीं कराई जा सकती है। केंद्र के अनुसार, इस तकनीक में केमिकल इस्तेमाल होता है, उससे लोगों को नुकसान हो सकता है।
'दिल्ली सरकार ने किया नाटक'
'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार अपनी पीआई एक्टिविटी के लिए भारत के वैज्ञानिकों की बेइज्जती करा रही है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में आप की सरकार थी, तब आईआईटी कानपुर के साथ कृत्रिम बारिश कराने को लेकर बात हुई थी।
इस पर केंद्र सरकार की तीन संस्थाओं सीएक्यूएम, आईएमडी और सीपीसीबी से राय मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि पिछले साल संसद में एक सवाल का जवाब देते केंद्र सरकार की तीनों संस्थाओं ने बताया था कि विभिन्न वजहों से दिल्ली में क्लाउड सीडिंग नहीं कराई जा सकती है। आप का कहना है कि बीजेपी टैक्सपेयर्स के पैसे से पीआर स्टंट और ड्रामा किया जा रहा है।
दिल्लीवालों के Tax के पैसों से रेखा गुप्ता की बीजेपी सरकार ने खड़ा किया सर्कस‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 29, 2025
👉 आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार से कृत्रिम वर्षा कराने की अनुमति माँगी थी तब केंद्र सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था
👉 केंद्र सरकार की… pic.twitter.com/Tf8V348Gmo
'नौटंकी में उड़ाए जनता के पैसे'
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी सरकार ने साल 2022, 2023 और 2024 में दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने के लिए पत्र लिखा था। इस पर केंद्र सरकार की तीन एजेंसियों ने एक्सपर्ट ओपिनियन दिया था। इसके बाद से आप सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने के लिए नहीं कहा। वहीं, अब दिल्ली की बीजेपी सरकार ने जनता के टैक्स के पैसे अपनी नौटंकी में उड़ा दिए। भारद्वाज ने दावा किया कि उस दौरान एक्सपर्ट्स की राय थी कि पश्चिमी विक्षोभ से बनने वाले बादलों के लिए क्लाउड सीडिंग की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस अवधि (सर्दियों) में प्राकृतिक बारिश होती है।
क्या बोले पर्यावरण मंत्री?
वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने क्लाउड सीडिंग के ट्रायल को सफल और ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि 'आप' सरकार पिछले 10 सालों से इन ट्रायलों को कर रही है, लेकिन इस बार सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में क्लाउड सीडिंग ट्रायल ने एक नया मुकाम हासिल किया है। सिरसा ने कहा कि एक बार जब आईआईटी बारिश के लिए जरूरी नमी के स्तर की पहचान कर लेगा, तो हम दिल्ली में जब भी जरूरत होगी, बारिश करा सकेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
