Saurabh Bhardwaj: 'उम्मीद से ज्यादा काम...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सौरभ भारद्वाज ने ऐसा क्या देखा?

Saurabh Bhardwaj at New Delhi Railway Station
X

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सौरभ भारद्वाज।

Saurabh Bhardwaj: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का वीडियो शेयर कर रेल मंत्री की तारीफ की है। जानिए उन्होंने क्या कहा...

Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज अक्सर बीजेपी सरकार के खिलाफ सवाल खड़े करते हैं। रेलवे और उसकी सुविधाओं को लेकर भी कई बार 'आप' नेता ने आलोचना की है। हालांकि इस बार आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आलोचना की बजाय रेलवे विभाग की तारीफ की है। सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ की। भारद्वाज ने 'एक्स' पर लिखा, 'वैसे तो रेल विभाग ने रेल दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड बनाया है। मगर आज कुछ अच्छा दिखा तो सोचा इस बात पर विभाग की तारीफ भी की जाए।'

दरअसल, बुधवार को 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 एक पर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने स्लीपर क्लास के वेटिंग रूम का दौरा किया और शौचालय इस्तेमाल किया। वेटिंग रूम की व्यवस्था और साफ सफाई 'आप' नेता को पसंद आई, जिसके बाद उन्होंने वीडियो बनाकर रेलवे की तारीफ की।

वीडियो में क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज ने 'एक्स' पर 53 सेकेंड का वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा, 'मैं आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हूं। मैंने कई बार रेलवे विभाग और खासतौर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की आलोचना की है कि ट्रेन दुर्घटनाएं बहुत हुईं और यह सच भी है।' आप नेता ने बताया कि आज वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंचे।

वहां पर स्लीपर क्लास के वेटिंग रूम में गए। इसके अलावा वहां का शौचालय इस्तेमाल किया, जो उनकी उम्मीद से बेहतर था। वहां पर साफ-सफाई के लिए एक आदमी भी तैनात था। सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मैं मानता हूं कि कोई चीज अच्छी हो, तो हमें उसे स्वीकार भी करना चाहिए। मुझे लगा कि यह चीज रेलवे ने बेहतर की है।'

रेल हादसों पर उठते रहे सवाल

रेल हादसों और सुविधाओं को लेकर अक्सर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल उठते हैं। खास तौर पर ट्रेन हादसों को लेकर विपक्ष अश्विनी वैष्णव को निशाना बनाते हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ से लेकर बालासोर रेल हादसा समेत अन्य बड़ी दुर्घटनाओं के समय रेल मंत्री से तीखे सवाल पूछे जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story