Delhi Politics: जलभराव पर सियासी जंग, AAP का दावा- नष्ट किये जा रहे सरकारी दस्तावेज
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
Delhi Politics: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब-जब बारिश हो रही है, तो दिल्ली की सड़कें पानी-पानी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को रक्षाबंधन के दिन भी जलभराव की परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में हुई घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार नालों के डिसल्टिंग से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज को नष्ट कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार और उनके अधिकारियों ने डिसिल्टिंग में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है।
'आप' ने लगाया ये आरोप
'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी बीजेपी के अधिकारियों ने डिसिल्टिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं कराई। उन्होंने कहा कि पिछले साल बीजेपी के एलजी और चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को पत्र लिखकर डिसिल्टिंग कराने को कहा गया, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ। इसके बाद केंद्र सरकार के गृह विभाग को शिकायत भी की गई, जिसमें कहा गया कि नरेश कुमार डिसिल्टिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट नहीं करा रहे हैं। साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नालों की डिसिल्टिंग की रिपोर्ट बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को भी लेटर लिखा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
आरटीआई लगाने पर मिला ये जवाब
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने आरटीई लगाकर पूछा कि चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर डिसिल्टिंग की थर्ड पार्टी ऑडिट रिपोर्ट मांगी थी, उसका क्या हुआ? तो आरटीआई के जवाब में चीफ सेक्रेटरी ऑफिस की ओर से कहा गया कि उन्हें डिसिल्टिंग और थर्ड पार्टी ऑडिट की शिकायत मिली ही नहीं है। आप नेता ने कहा कि उनके लेटर की कॉपी मीडिया और सोशल मीडिया पर है, तो फिर वह चीफ सेक्रेटरी को क्यों नहीं मिला? उन्होंने इसे कानूनी अपराध करार दिया।
बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप
'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि बीजेपी सरकार आधिकारिक दस्तावेजों को गायब कर रही है। उन्होंने कहा कि उस लेटर को लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और अगले दिन गृह मंत्रालय को लेटर लिखा था। अब दिल्ली सरकार कह रही है कि उन्हें कोई लेटर नहीं मिला है। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये भ्रष्टाचार को छिपाने और नरेश कुमार को बचाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर डिसिल्टिंग में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया।
Desilting में BJP सरकार और उनके अधिकारियों ने किया करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार‼️
— AAP (@AamAadmiParty) August 10, 2025
♦️ कल रक्षाबंधन पर भी लोगों को जलभराव का शिकार होना पड़ा, कई लोगों की जलभराव की वजह से मौत हुई है। ढाई साल के बच्चे की खुले हुए सीवर में डूबने से मौत हो गई
♦️ Desilting कराने में BJP सरकार और उनके… pic.twitter.com/yO0DDznqaK
'पीड़ितों से मिलना चाहिए'
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि रक्षाबंधन के दिन सड़कों पर जलभराव होने से कई लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मंत्री प्रवेश वर्मा सड़कों पर जलभराव खोजने के लिए निकले हैं। मंत्री वर्मा को उन लोगों को घरों पर जाना चाहिए, जिनकी कल मौत हो गई।
