Saurabh Bhardwaj: क्रिसमस पर 'AAP' को मिला तोहफा, सौरभ भारद्वाज समेत 3 नेताओं पर केस दर्ज

An FIR has been registered against three AAP leaders, including Saurabh Bhardwaj
X
सौरभ भारद्वाज समेत 'AAP' के तीन नेताओं पर दर्ज हुई FIR
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बीजेपी सरकार पर व्यंग्य वीडियो बनाया था। उस वीडियो में ईसाई धर्म के पवित्र प्रतीक सांता क्लॉज को दिखाया गया था। जिसको लेकर 'AAP' के 3 बड़े नेताओं पर FIR दर्ज हुई है।

Saurabh Bhardwaj: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि इन नेताओं ने दिल्ली के प्रदूषण पर व्यंग्य करने के लिए एक वीडियो बनाया, जिसमें ईसाई समुदाय के पवित्र प्रतीक सांता क्लॉज का मजाक उड़ाया गया। शिकायत के अनुसार, 17 और 18 दिसंबर 2025 को इन नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो कनॉट प्लेस में किए गए एक राजनीतिक स्किट का हिस्सा था।

वीडियो में क्या दिखाया गया

वीडियो में सांता क्लॉज को मास्क पहने प्रदर्शन करते दिखाया गया है। दिल्ली की खराब हवा के कारण वे सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। नकली CPR करते हुए उनका मजाक उड़ाया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि सांता क्लॉज ईसाई समुदाय के लिए सम्मानित धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक हैं। उन्हें राजनीतिक संदेश के लिए प्रॉप की तरह इस्तेमाल करना और अपमानजनक तरीके से दिखाना जानबूझकर किया गया, ताकि ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हों। इससे सेंट निकोलस और क्रिसमस की पवित्रता को ठेस पहुंची है।

पुलिस कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। सार्वजनिक रूप से धार्मिक प्रतीक का मजाक उड़ाना भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 302 का उल्लंघन है। शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।


सौरभ भारद्वाज का जवाब

FIR दर्ज होने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सांता क्लॉज की स्किट पर FIR हो गई है। सोशल मीडिया और आप लोगों की ताकत से आज भाजपा बहुत परेशान हैं। ये सोशल मीडिया की ताकत है कि भाजपा सरकार को प्रदूषण पर जवाब देना पड़ रहा है, AQI पर चर्चा हो रही है।" उन्होंने स्किट को प्रदूषण का मुद्दा उठाने का तरीका बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story