AAP Vs Kapil Mishra: कपिल मिश्रा की शिकायत कर पीएम मोदी को लिखा पत्र, आप सांसद मलविंदर सिंह ने की ये मांग

Aam Aadmi Party MP writes letter to PM Modi
X
आम आदमी पार्टी के सांसद ने पीएम मोदी को लिख पत्र
आम आदमी पार्टी के सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एक्शन लेने का अनुरोध किया है। जानिए क्या पूरा मामला?

AAP Vs Kapil Mishra: दिल्ली की राजनीति में गुरु तेग बहादुर जी के कथित अपमान से जुड़े विवाद ने नया रूप ले लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब से सांसद मलविंदर सिंह कांग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सांसद मलविंदर सिंह कांग ने पत्र में आरोप लगाया है कि कपिल मिश्रा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के एक वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर प्रसारित किया।

यह वीडियो 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर चर्चा के दौरान का बताया जा रहा है। भाजपा ने दावा किया था कि आतिशी ने सिख गुरु के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की, लेकिन AAP का कहना है कि आतिशी ने 'गुरु' शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया। पंजाब पुलिस और दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट्स में वीडियो को फर्जी साबित किया गया है। जालंधर कोर्ट ने भी वीडियो को फर्जी और भ्रामक करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इसे हटाने का आदेश दिया है।

सिख गुरुओं की विरासत का अपमान

पत्र में सांसद ने लिखा है कि भारत का इतिहास सिख गुरुओं के बलिदानों से रोशन है, जिन्होंने धर्म की रक्षा और मानवीय गरिमा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान किया। कपिल मिश्रा द्वारा यह झूठ जानबूझकर फैलाया गया, जिसका उद्देश्य सिख धार्मिक भावनाओं को हथियार बनाकर आक्रोश पैदा करना और राजनीतिक फायदा उठाना था। सिख गुरुओं के नाम पर झूठ और हेरफेर से राजनीतिक लाभ कमाना उनकी विरासत का अपमान है।

सख्त कार्रवाई की मांग

मलविंदर सिंह कांग ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि कपिल मिश्रा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, जिसमें उन्हें सभी आधिकारिक पदों (मंत्री पद सहित) से हटाना और उनके कृत्यों की सार्वजनिक रूप से निंदा करना शामिल हो। उन्होंने कहा कि ऐसी निर्णायक कार्रवाई न केवल प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता को कमजोर करेगी, बल्कि उसके विपरीत मजबूत बनाएगी और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मदद करेगी। यह विवाद दिल्ली में AAP और BJP के बीच तीखी बयानबाजी का कारण बना हुआ है, जहां AAP ने बार-बार कपिल मिश्रा से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story