Ajit Pawar: सोमनाथ भारती ने अजित पवार के निधन को बताया राजनीतिक साजिश, सरकार से पूछे ये सवाल

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के दुखद निधन पर प्रतिक्रिया देते आप नेता सोमनाथ भारती।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में निधन के बाद से सभी शोक में डूबे हैं। वहीं, इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसका जवाब दे।
मीडिया से बातचीत में सोमनाथ भारती ने कहा कि आज की राजनीति जिस तरह से चल रही है, उसमें बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को बेताब है। बीजेपी का सारा ध्यान चुनाव जीतने और किसी भी तरह सत्ता में बने रहने पर है। ऐसे में अजित पवार की मृत्यु का आकलन करना आवश्यक है, और सत्ता में बैठे लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वे जांच कराएं और देश के सामने सच्चाई पेश करें।
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि अजित पवार के पास कुछ ऐसे सबूत थे, जिनसे भाजपा असहज महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि मैं सीधे तौर पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु की परिस्थितियों के बारे में जानना चाहता हूं। उनके साथ मेरे निर्वाचन क्षेत्र का एक पायलट भी था। जिस तरह से ये मौतें हुईं, उससे संदेह पैदा होता है कि इसके पीछे कुछ है।
#WATCH | Delhi: On the demise of Ajit Pawar, AAP leader Somnath Bharti says, "The way today's politics is going, the Bharatiya Janata Party (BJP) is desperate to do anything to remain in power... It's all about winning elections and staying in power by any means. Now, it's… pic.twitter.com/sJ3rn1kvr0
— ANI (@ANI) January 30, 2026
विजय रुपाणी के निधन का किया जिक्र
आप नेता ने आगे कहा कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। 240 लोगों के अलावा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी उस दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। तब से आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उस विमान दुर्घटना की कोई जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।
'अजित पवार एनसीपी कर रहे थे एकजुट'
सोमनाथ भारती ने कहा कि आज यह स्पष्ट हो गया है कि अजित पवार एनसीपी के विभाजित गुट और शरद पवार गुट के फिर से एकजुट होने की तैयारी चल रही थी। अजीत पवार ऐसी तैयारियां कर रहे थे और उसके बाद वे भाजपा को सीधे चुनौती देने वाले थे। इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि इस हादसे को लेकर जवाब दे।
