Saurabh Bhardwaj: 'जनता के लिए केवल मीम मटेरियल...,'AAP नेता सौरभ भारद्वाज का प्रदूषण को लेकर सरकार पर तंज

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर साधा निशाना। 

Saurabh Bhardwaj: दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए मीम मटेरियल बताया है।

Saurabh Bhardwaj: दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। आज 29 दिसंबर सोमवार को राजधानी में घना कोहरा देखने को मिला, जिसकी वजह से कईं फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया। कोहरे का साथ-साथ राजधानी में प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब स्तर में बना हुआ है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेत सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एक बार फिर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर निशाना साधा है।

मीडिया से रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार जनता के लिए अब केवल मीम मटेरियल बनकर रह गए हैं। दिल्ली में बढ़ रहे AQI पर कहा कि 'कल रात कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 900 से ऊपर चला गया। आज कहीं भी पराली नहीं जलाई जा रही है, इसलिए पंजाब को दोष नहीं दिया जा सकता। इसके बावजूद, सरकारी निर्माण कार्य उन जगहों पर जारी हैं जहां प्रतिबंध लागू होने चाहिए थे।'

आप नेता ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी, टोल प्लाजा को मुक्त नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से लंबा ट्रैफिक और प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। पर्यावरण मंत्री द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि एक्यूआई मॉनिटर सिस्टम परअगर पानी छिड़क दिया तो वो सड़ जाएगा फिर तो ये हर मॉनसून के अंदर सड़ जाना चाहिए।'

कांग्रेस ने उठाई श्वेत पत्र की मांग

उन्होंने यह भी कहा कि किस तरह के लोग सरकार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, इनक पास कोई वैज्ञानिक सोच नहीं है और न ही कोई विजन है। भाजपा सरकार जनता के लिए केवल मजाक का विषय (मीम मटेरियल) बन कर रह गई है।

बता दें कि कांग्रेस की ओर से भी मांग की गई है कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम रेखा गुप्ता प्रदूषण पर श्वेत पत्र जारी करें, इसके साथ ही वह जनता को यह भी बताया कि करोड़ों रुपए खर्च करने की बावजूद प्रदूषण में कमी क्यों नहीं आई। कांग्रेस का आरोप है कि रकार प्रदूषण पर सर्वदलीय बैठक से खुद के बचा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story