INDvsPAK Cricket: AAP नेता का विवादित बयान, बलात्कार से की भारत-पाकिस्तान मैच की तुलना

'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप।
Saurabh Bhardwaj: बीती रात एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच खेला गया। इसको लेकर पूरे देश में कहीं नाराजगी, तो कहीं समर्थन देखने को मिला। बहुत से लोगों ने भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करते हुए इसे नहीं देखा। वहीं मैच खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए एक विवादित बयान दे डाला। भारद्वाज ने इस मैच की तुलना 'बलात्कारी और पीड़िता के बीच लूडो' खेलने से कर दी।
सौरभ भारद्वाज ने क्रिकेट मैच को लेकर भड़ास निकालते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'अब किसी का बलात्कार होगा, तो सरकार को बलात्कारी और पीड़ित लड़की के बीच ''लूडो'' खिलवा देना चाहिए। आरोपी लूडो हार गया, तो आरोपी बरी! पीड़ित लड़की लूडो जीतकर खुश, सरकार डबल खुश!'
अब किसी का बलात्कार होगा तो सरकार को बलात्कारी और पीड़ित लड़की के बीच “लूडो” खिलवा देना चाहिए
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 15, 2025
आरोपी लुडो हार गया तो आरोपी बरी , पीड़ित लड़की लूडो जीतकर खुश, सरकार डबल खुश
हालांकि सौरभ भारद्वाज का ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया। कुछ यूजर्स ने इस बयान पर आपत्ति जाहिर की, तो कुछ ने उन्हें नसीहत दी कि वे ऐसे बयानों में संवेदनशीलता बरतें। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है। इसके कारण सौरभ भारद्वाज के दिमाग में फ्रस्टेशन के कारण बीमारी आ गई है। बुढ़ापे में जब दिमाग काम नहीं करता, तो बड़ी मुश्किल होती है। एक यूजर ने लिखा कि तुम्हें तो डायलॉग मारना भी नहां आता। राजपाल यादव से सीख लेते तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद सौरभ भारद्वाज ने एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले व्यापार को भारत सरकार ने बंद करा दिया। इससे मुख्य रूप से भारतीय किसानों को नुकसान हुआ है। इससे 9853 करोड़ रुपए का डायरेक्ट एक्सपोर्ट था। हालांकि इंपोर्ट केवल 53 करोड़ रुपए का था। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा फिलिस्तीन और इसराइल में भी इतनी गैरत है कि वे मैच नहीं खेलेंगे।
