Satyendra Jain: आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी का एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Satyendra Jain
X
आप नेता सत्येंद्र जैन।
Satyendra Jain: ईडी ने आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक्शन लेते हुए 7.44 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। अब तक जैन की कुल 12.25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

Satyendra Jain: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र कुमार जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लेते हुए कथित रूप से आप नेता की नियंत्रित कंपनियों से जुड़ी 7.44 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की हैं। मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत ये कार्रवाई की गई है।

दरअसल ईडी और सीबीआई ने एक एफआईआर दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि फरवरी 2015 से मई 2017 के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए सत्येंद्र जैन ने अपनी आय से कहीं ज्यादा संपत्ति इकट्ठी की थी। इस मामले में पुलिस ने सत्येंद्र जैन के साथ ही उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य लोगों के खिलाफ 3 सितंबर 2018 में ही चार्जशीट दाखिल की थी।

जांच के दौरान पता चला कि नोटबंदी के तुरंत बाद नवंबर 2016 में जैन के करीबी अंकुश और वैभव जैन ने 7.44 करोड़ रुपये बैंक में जमा कराए थे। ये पैसे कुछ कंपनियों के नाम पर दिखाए गए। हालांकि असल में ये कंपनियां सत्येंद्र जैन के नियंत्रण में थीं। इस मामले में अदालत और आयकर विभाग द्वारा माना गया कि दोनों जैन परिवार के बेनामीदार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने 31 मार्च 2022 को सत्येंद्र जैन की कंपनियों की 4.8 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया। 27 जुलाई 2022 को पीसी दर्ज की। 29 जुलाई 2022 को पीसी का संज्ञान लिया गया। 15 सितंबर को 7.44 करोड़ की संपत्ति अटैच होने के बाद ये कुल संपत्ति 12.25 करोड़ रुपये की हो गई है।

बता दें कि आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ लोक निर्माण विभाग में भर्ती को लेकर अनियमितताओं से जुड़ा मामला भी दर्ज किया गया था। इस मामले में सत्येंद्र जैन को राहत मिल चुकी है। इसके लिए सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट भी दायर कर दी है। कोर्ट ने कहा कि सालों की जांच के बावजूद किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। आपराधिक षड्यंत्र का भी कोई सबूत नहीं मिला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story