Naresh Balyan: आप नेता नरेश बालियान की बढ़ी मुश्किलें, जल्द तय होंगे आरोप

Naresh Balyan
X

नरेश बालियान।

Naresh Balyan: आम आदमी पार्टी नेता नरेश बालियान की मकोका केस में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि वो 15 सितंबर तक दस्तावेज उपलब्ध कराएं। इसके बाद आरोप तय करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

Naresh Balyan: आज 'आप' नेता नरेश बालियान से जुड़े केस की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि 15 सितंबर तक आरोपियों के सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं। इससे पहले जो सुनवाई हुई थी उसमें कोर्ट ने नरेश बालियान सहित अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 3 जून तक बढ़ा दी थी। साथ ही विकास गहलोत के खिलाफ जांच तेज करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने पुलिस से स्पष्ट भाषा में कहा था कि जांच में हर पहलू का ध्यान रखा जाए और किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में क्या लगे आरोप?

दिल्ली पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट के अनुसार, नरेश बालियान और उनके साथियों पर संगठित आपराधिक नेटवर्क बनाने और चलाने का आरोप है। इस नेटवर्क पर जबरन वसूली, हथियारों की तस्करी और अन्य कई अपराधों को अंजाम देने के गंभीर आरोप हैं। दिल्ली पुलिस का कहना कि इस गैंग ने लंबे समय तक आसपास के क्षेत्र से आर्थिक फायदा उठाया। इसके कारण इन आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि बड़े और संगठित अपराधियों पर काबू पाने के लिए अक्सर मकोका का प्रयोग किया जाता है।

बालियान ने बताई राजनैतिक साजिश

'आप' नेता नरेश बालियान ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। बालियान का कहना है कि यह एक सोची समझी राजनैतिक साजिश है। विपक्षी ताकतों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने के लिए जानबूझकर फंसाया जा रहा है ताकि उन्हें राजनैतिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सके।

पुलिस को मिली ऑडियो क्लिप

दरअसल, दिल्ली पुलिस की आपराधिक शाखा को नरेश बालियान और कपिल सांगवान की एक ऑडियो क्लिप मिली थी। इस क्लिप में पूरे ग्रुप के सक्रिय होने के सबूत हैं। इसको सबूत मानते हुए पुलिस ने नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 15 सितंबर को इस केस की सुनवाई होगी। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि 15 सितंबर की तारीख इस मामले में महत्वपूर्ण होने वाली है। 15 सितंबर को आरोप तय करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story