Politics: बीजेपी ने नशा मुक्ति के लिए मैराथन का किया आयोजन, AAP ने रंग में डाला भंग

AAP leader Durgesh Pathak
X

आप नेता दुर्गेश पाठक ने दिल्ली भाजपा सरकार का कनेक्शन ड्रग्स माफिया से जोड़ा। 

दिल्ली भाजपा ने आज नशा मुक्ति के खिलाफ नमो युवा रन का आयोजन किया। इसके कुछ देर बाद ही आप नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी सरकार का कनेक्शन ड्रग्स माफिया से जोड़ दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली में भी नमो युवा रन का आयोजन किया गया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उधर, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर ड्रग्स माफिया से कनेक्शन का आरोप जड़ दिया।

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायण गांव के तमाम पार्कों में इंजेक्शन मिल रहे हैं। उनका आरोप है कि इन इंजेक्शन का इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे राजेंद्र नगर क्षेत्र में नशे का आतंक फैला है। लोग शिकायत कर थक चुके हैं, लेकिन बीजेपी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर ये इंजेक्शन मिल रहे हैं, वह जगह पीएम मोदी के आवास से 5-7 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद नशेड़ियों और नशा बेचने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

पंजाब की मान सरकार के काम को सराहा

दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चल रहा है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ठान रखा है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे और इस दिशा में गंभीरता से कदम उठा रहे हैं। वहीं, दिल्ली में चार इंजन वाली भाजपा सरकार नशे के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे दो ही कारण हो सकते हैं। पहला कारण यह कि भाजपा सरकार से कुछ नहीं हो पा रहा है या फिर नशा तस्करों के साथ मिले हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story