Atishi Letter to Amit Shah: AAP नेता आतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा लेटर, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
आप नेता अतिशी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र।
Atishi Letter to Amit Shah: दिल्ली विधानसभा में AAP की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने राजधानी में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है। लेटर में आतिशी ने बीते कुछ महीनें में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर बताया है। इसके अलावा उन्होंने पत्र में महिलाओं, बुजुर्गों और आम लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। आतिशी ने गृह मंत्री से समय देकर मुलाकात करने और जल्द ही मामलों पर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
लेटर में आतिशी ने कहा है कि अभी कुछ दिन पहले सीएम रेखा गुप्ता के घर के पास RWA अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता रचना यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने लिखा कि रचना यादव अपने पति की हत्या की चश्मदीद गवाह थी। मृतक रचना जी को 7 फरवरी 2026 को अदालत में मामले को लेकर गवाही देनी थी। आतिशी ने कहा कि ऐसे मामले में राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हैं, खासतौर से तब जब पूरा मामला एक VIP इलाके का हो।
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट का किया जिक्र
आतिशी ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भी लेटर में जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि पिछले साल 10 नवंबर लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे। ऐसे में देश की राजधानी के एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल के पास यह हमला आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।
दिसंबर 2025 में भी दिल्ली पुलिस के एक सिपाही पर एक महिला के कान से कुंडल खींचने और छेड़छाड़ का आरोप लगा था। इस मामले में लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। ऐसे मामले पुलिस के अंदर अनुशासन और जवाबदेही की कमी को बताते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल सितंबर में दिल्ली के एक पॉश और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जो काफी शर्मनाक है।
I have written to the Hon’ble Home Minister @AmitShah ji seeking time to discuss the rapidly deteriorating law and order situation in Delhi.
— Atishi (@AtishiAAP) January 19, 2026
Repeated incidents of murder, robbery, gang wars and shoot-outs are creating fear among citizens.
Delhi deserves safety, not silence! pic.twitter.com/i5vVtAWv7s
आतिशी ने मांगा मिलने का समय
आतिशी ने लेटर में बताया कि राजधानी में 13-14 जनवरी 2026 की रात को पश्चिम विहार, प्रेम नगर और पूर्वी दिल्ली में फायरिंग के मामले सामने आए है। इन घटनाओं से राजधानी के लोगों में डर का माहौल है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।
आतिशी ने कहा है कि दिल्ली एक राजधानी है, यहां कानून व्यवस्था पूरे देश की प्रतिष्ठा और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी हुई है। अगर राजधानी सुरक्षित नहीं रहेगी, तो जनता किस पर भरोसा करेगी। लेटर के अंत में आतिशी ने अमित शाह से व्यक्तिगत रूप से मिलने का समय मांगा है, ताकि दिल्ली में कानून व्यवस्था, बढ़ रहे क्राइम को लेकर चर्चा हो सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
