Delhi Pollution: दिल्ली के प्रदूषण के लिए AAP और पड़ोसी राज्य जिम्मेदार, बोले आशीष सूद

दिल्ली के प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार बोले आशीष सूद
Delhi Pollution: दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जुबानी जंग जारी है। इस कड़ी में दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण की समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि इसके आसपास के राज्य भी जिम्मेदार हैं। इस दौरान उन्होंने पिछली आम आदमी पार्टी के आधे अधूरे कार्यों को लेकर भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। लेकिन इस बार भाजपा सरकार ने इसको लेकर ठोस और गंभीर कदम उठाए हैं।
आशीष सूद ने आगे कहा कि सरकार इस मुद्दे पर पड़ोसी राज्यों से लगातार बात कर रही है। ताकि दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार धूल नियंत्रण,वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने जैसे कदमों पर गंभीरतापूर्वक काम कर रही है।
आज सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाको में घना कोहरा रहा जिस वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही और आवागमन भी प्रभावित हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्लीम में सुबह औसत AQI 384 दर्ज किया गया और यह काफी गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI इससे भी ज्यादा दर्ज किया गया-
- आनंद विहार AQI 452
- आइटीओ AQI 426
- आरके पुरम AQI 411
- चांदनी चौक AQI 419
- और द्वारका सेक्टर 8 में AQI 414 दर्ज किया गया जो काफी गंभीर श्रेणी में आता है।
प्रदूषण के खिलाफ सरकार के सख्त कदम
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने राजधानी के प्रदूषण को कम करने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी के जलाशयों को पुनर्जीवन देने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है। दिल्ली लगभग 1000 से भी ज्यादा जलाशय हैं। इनमें से लगभग 160 दिल्ली के अंडर आते हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जलाशयों का पुनर्जीवन दिल्ली के प्रदूषण को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने इसे एक साल के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
