Saurabh Bhardwaj: बहनें सिंदूर लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे... सौरभ भारद्वाज ने की अपील

AAP leader Saurabh Bhardwaj
X

'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप।

आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली की बहनों को दोपहर दो बजे पार्टी कार्यालय पहुंचने की अपील की है। साथ ही, थोड़ा सिंदूर लाने के लिए कहा है।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात आठ बजे मैच खेला जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में इस मैच को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग जहां इस मैच का विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस मैच को देखने के लिए खासे उत्साहित हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी ने भी इस मैच के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज भी लोगों को दोपहर दो बजे पार्टी कार्यालय पहुंचने की अपील की है। विशेषकर बहनों के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि सभी क्रांतिकारी बहनों से निवेदन है कि भारत पाकिस्तान मैच के खिलाफ सभी बहनें थोड़ा सिंदूर लेकर दोपहर दो बजे रविशंकर शुक्ला लेन स्थित ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में भारत पाकिस्तान मैच को लेकर इतना गुस्सा है कि पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है। उन्होंने पूछा कि आपके न्यूज पेपर में इस खबर को कितनी जगह मिली है।

पाकिस्तानी क्रिकेटरों का फूंका था पुतला

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पाकिस्तानी क्रिकेटरों को पुतला फूंका था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिंदूर ऑपरेशन को भूल गई है। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली के रेस्टोरेंट्स, होटल्स या नाइट क्लब समेत कहीं भी इस मैच को दिखाया तो उनके बहिष्कार के लिए भी मुहिम चलाई जाएगी।

खून और क्रिकेट एक साथ नहीं चलेगा

कुंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिय है कि खून और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते हैं। जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा है, उनके साथ किसी भी मैदान पर खेलना मुमकिन नहीं है। उन्होंने सरकार से टीम इंडिया को दुबई से तुरंत वापस बुलाने की मांग की।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story