Mehram Nagar: 'मेहरम नगर' बचाने की कवायद शुरू, कांग्रेस के बाद महापंचायत में शामिल हुए सौरभ भारद्वाज

मेहरम नगर महा पंचायत में सौरभ भारद्वाज और देवेंद्र यादव।
Mehram Nagar: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक गांव है, जिसका नाम मेहरम नगर है। हाल ही में इस गांव को खाली करने का नोटिस दिया गया था। गांव खाली करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर है। इसको लेकर दिल्ली देहात के लोगों ने महापंचायत बुलाई है। हाल ही में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने महापंचायत को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा और अब आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज भी मेहरम नगर की महापंचायत में पहुंचे हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज मेहरम नगर की महापंचायत में पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोग सालों से गांव में रह रहे हैं। ऐसे में कोई कैसे पूरे परिवार और खानदान के साथ रातों-रात गांव खाली कर सकता है। उन्होंने कहा कि आप कैसे पूरे गांव को ऐसे उजाड़ सकते हैं? पूरा दिल्ली देहात गांववालों के साथ खड़ा हुआ और इस गांव को उजाड़ने नहीं देगा। उन्होंने कहा पहले भी इस गांव को विस्थापित किया गया और अब एक बार फिर आप गांव उजाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार को इन लोगों के बारे में सोचना चाहिए।
उन्होंने फरीदाबाद के एक गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि फरीदाबाद में गुर्जर भाइयों का एक अनंगपुर गांव था। इसमें भी ऐसे ही नोटिस दिया गया था। महापंचायत हुई और सरकार को पीछे हटना पड़ा। यहां पर भी अगर महापंचायत होगी और 36 विरादरी एक साथ खड़ी हो जाएंगी, तो सरकार को पीछे हटना पड़ेगा।
वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि मेहरम नगर में एक भी मकान नहीं टूटने देंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार गरीबों और दलितों के खिलाफ काम कर रही है। ये लोग अदानी-अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए गांव को विस्थापित कर रहे हैं।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि ये लोग दिल्ली के गावों का विकास नजरअंदाज कर रहे हैं और अमीरों के फायदे वाली नीतियां लेकर आ रहे हैं, लेकिन हम दिल्ली के शहरी और ग्रामीण इलाकों के निवासियों के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही दोनों दलों ने ग्रामीणों को संगठित होकर महराम नगर को बचाने के आंदोलन में शामिल होने और मजबूती से खड़े रहने की अपील की।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
