Politics on PM Modi Rally: पीएम मोदी की रैली से दिल्ली की सियासत तेज, सौरभ भारद्वाज बोले- ये तानाशाही

Politics on PM Modi Rally
X

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि यह ऑर्डर कर्मचारियों को रैली में शामिल होने के लिए दिया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 11000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। आम आदमी पार्टी ने इस रैली में भीड़ का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 11000 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इस रैली को लेकर सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए एमसीडी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों पर इस रैली में शामिल होने का दबाव डाल रही है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह हास्यस्पद घटनाक्रम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए लोगों की भीड़ जुटाना भी भाजपा सरकार के लिए मुश्किल हो गया है। भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई, लेकिन अब डर सता रहा है कि दिल्ली के लोग इस रैली में शामिल होने पहुंचेंगे या नहीं। यहां तक की कार्यकर्ता भी मायूस होंगे। यही वजह है कि दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, मलेरिया विभाग, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि रविवार को अवश्य आना होगा और पीएम की रैली में शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ये एक तरफ से तानाशाही है।

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जन्माष्टमी पर रात 12 बजे के बाद व्रत खोलकर लोग सो जाते हैं और अगले दिन इत्मीनान से उठते हैं। आज रविवार है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों को सुबह 7 बजे ही मालवीय नगर के बाबा का ढाबा पर हाजिरी लगवाने के लिए पहुंचने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को धमकी दी कि डीसी स्वयं हाजिरी लेंगे। साथ ही, यह भी बता रहे हैं कि कहां लेकर जाना है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता के खिलाफ कई निर्णय सामने आए। कहीं झुग्गियों तो कहीं घरों पर बुलडोजर चलवा दिया गया। उन्होंने आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर डॉग शेल्टर होम में रखने के फैसले पर कहा कि लोग आवारा पशुओं के लिए लोग एकजुट होने को तैयार हैं। लेकिन जनता रैली में जाने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इस बारिश में कहीं इमारत गिर रही है, कहीं दीवार गिर रही है। कहीं बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई है, कहीं सीवरेज में गिरकर जान गंवाई है। इससे जनता बेहद नाराज है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने जनता हित में कार्य करती तो आज कर्मचारियों पर रैली में शामिल होने के लिए दबाव डालने की जरूरत नहीं पड़ती।

भाजपा पर लगाया वोट चोरी का आरोप

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में भी वोट चोरी की। इसी वजह से जीत पाए। कहीं असली मतदाताओं के वोट काटे, वहीं कुछ फर्जी लोगों के वोट बनवाए। यही नहीं, चुनाव जीतने के लिए रूपये भी बांटे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पोल खोल रही है। छह महीने पहले भी लोग भाजपा के साथ नहीं थे, लेकिन जिन्होंने वोट दिया, वो भी अब भाजपा के साथ जाने को तैयार नहीं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story