AAP Delhi: बीजेपी सरकार ने चुराया क्रेडिट... किस मुद्दे पर आप नेताओं ने लगााया ये आरोप

power connection to sealed properties
X

आप नेता दुर्गेश पाठक और विधायक कुलदीप कुमार प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए। 

आप नेता दुर्गेश पाठक और विधायक कुलदीप कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर क्रेडिट चुराने का आरोप लगाया है। जानिये पूरा मुद्दा...

दिल्ली नगर निगम द्वारा सील की गई संपत्तियों को बिजली कनेक्शन देने के आदेश जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी भड़क गई है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लिया गया है, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार ने इसका भी क्रेडिट लेना शुरू कर दिया है।

आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक और विधायक कुलदीप कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता में की। दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में 2007 से 2022 तक एमसीडी की सत्ता रही। इस दौरान लगभग डेढ़ लाख घरों को सील कर दिया था। इसके बाद इन लोगों से लाखों रुपये लिए गए। लोगों ने सरकार और एमसीडी से अपील करते हुए मांग रखी कि उन्हें पानी का कनेक्शन दिया जाए। इसके बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सभी को पानी का कनेक्शन दिया।

इसके बाद कुछ लोग कोर्ट गए और मांग रखी कि बिना बिजली के पानी कैसे आएगा। उन्होंने कहा कि MCD में जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तब हमने दिल्ली की बिजली कंपनियों को इन घरों में बिजली कनेक्शन देने का आदेश दिया। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने भी इन घरों को बिजली कनेक्शन देने का आदेश दिया है और कोर्ट के इस फैसले के लिए आम आदमी पार्टी कोर्ट का धन्यवाद करती है।

क्रेडिट चुराने का लगाया आरोप

आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आप सरकार ने एमसीडी द्वारा सील घरों को बिजली कनेक्शन देने को कहा था और अब दिल्ली हाईकोर्ट ने भी यही आदेश दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एमसीडी को केवल लूट का अड्डा बना रखा था। अब बीजेपी सरकार ने आप सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का क्रेडिट लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर क्रेडिट चाहिए तो एमसीडी द्वारा सील इन घरों को मुक्त करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story