Saurabh Bhardwaj: AAP ने SIR को लेकर BJP को घेरा, सौरभ भारद्वाज ने लगाए नए आरोप

Saurabh Bhardwaj targeted the BJP regarding SIR.
X

सौरभ भारद्वाज ने SIR को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने SIR को भाजपा पर निशाना साधा है, जानिए क्या है पूरा मामला...

Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने स्पेशल इंटेंसिव रिपोर्ट (SIR) के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। बिहार के बाद देश में कुल 12 राज्यों में चुनाव आयोग SIR कर रहा है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में लगातार घमासान मचा हुआ है। इसी बीच आदमी पार्टी ने एक नया आरोप लगाया है। '

आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा SIR का मुख्य उद्देश्य दिल्ली और हरियाणा में रह रहे वोटर्स का पता लगाना था, जिन्हें बाद में वोट डालने के लिए बिहार भेजा जा सके। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मुफ्त टिकट देकर बिहार भेजा था, जिसके बाद एनडीए बिहार के अंदर 200 से अधिक सीटें जीतने में सफल रही।

'SIR के नाम पर फ्रॉड'

दिल्ली 'आप' प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने SIR के नाम पर पूरे देश में फ्रॉड करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा यह सब भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए किया जा रहा है। भारद्वाज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि SIR के नाम पर पूरे देश में धांधली चल रही है। चुनाव आयोग खुले तौर पर बीजेपी को जिताने के लिए वोटर लिस्ट को मैनिपुलेट कर रहा है।

भारद्वाज ने उठाए ये सवाल

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि SIR को बिहार से रह रहे वोटर का पता लगाने के लिए कराया गया था। ऐसा कैसा हो सकता है SIR होने के बाद भी लोगों के वोट हरियाणा और बिहार दोनों में हैं। इसका सीधा मतलब है कि यह एक ऐसी एक्सरसाइज थी, जिसके द्वारा इस बात का पता लगाया गया था कि बिहार के ऐसे कितने वोटर हैं, जो हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं। इसके बाद बीजेपी उन वोटर्स तक गई और फ्री टिकट के माध्यम से लाखों की संख्या में वोट डलवा लिए।

'आप' नेता ने आगे कहा कि SIR का सीधा मतलब है। एक-एक वोटर के घर जाकर वेरीफाई किया जाए। एक व्यक्ति का वोट या तो बिहार में सकता है या फिर कहीं दूसरी जगह। इसके बाद भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों से ट्रेनों के माध्यम से लोगों को ले जाया गया। हरियाणा के रहने वाले लोगों ने बिहार में जाकर वोट किया। फ्री टिकट से गए थे और पैसा भी लिया था और ठीक यही तरीका दिल्ली में भी आजमाया गया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story