Delhi Politics: करोल बाग के 6 मोहल्ला क्लीनिकों पर लगा ताला, 'आप' ने किया प्रदर्शन

आप नेता महेश खींची मीडिया को संबोधित करते हुए।
दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिकों को सिलसिलेवार बंद किया जा रहा है। अभी तक 250 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद किया जा चुका है। करोल बाग में भी छह और मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर दिया गया है। हम इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं।
यह बात दिल्ली के पूर्व मेयर और आम आदमी पार्टी के नेता महेश खिंची ने दिल्ली बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि करोलबाग में 6 और मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए गए हैं। पूरी दिल्ली में कुल मिलाकर 250 क्लिनिक BJP सरकार द्वारा बंद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 27 साल बाद सत्ता में वापस आई बीजेपी ने दिल्ली की जनता को फिर से त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धीरे-धीरे केजरीवाल सरकार की हर जन-कल्याणकारी योजना पर ताला लगा रही है।
करोलबाग में 6 और मोहल्ला क्लिनिक हुए बंद, पूरी दिल्ली में कुल मिलाकर 250 क्लिनिक BJP सरकार द्वारा बंद किए जा चुके हैं अभी तक
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 16, 2025
“27 साल बाद सत्ता में वापस आई BJP ने दिल्ली की जनता को फिर से त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर दिया है। धीरे–धीरे BJP, केजरीवाल सरकार की हर जन–कल्याणकारी… pic.twitter.com/jKlfjtWHCA
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता विशेष रवि ने कहा कि बीजेपी द्वारा मोहल्ला क्लीनिकों को बंद किए जाने पर आप शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में AAP सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए गए थे, जहां आम जनता को बिना किसी खर्च के इलाज, दवाइयां और टेस्ट की सुविधा मिलती थी। लेकिन दिल्ली में BJP की सरकार बनने के बाद इन जन–कल्याणकारी क्लीनिकों पर ताले जड़ दिए गए।
