AAP's Student Connect Plan: दिल्ली में फिर से एक्टिव हुए अरविंद केजरीवाल, लॉन्च की स्टूडेंट विंग 'ASAP'

AAP Convenor Arvind Kejriwal
X

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

Delhi AAP: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपनी स्टूडेंट विंग ASAP लॉन्च की। इसके जरिए पार्टी दिल्ली स्थित यूनिवर्सिटीज में छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ेगी।

AAP Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी फिर से अपनी ताकत बढ़ाने की तैयारियों में जुट गई है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी की स्टूडेंट विंग लॉन्च की, जिसे 'एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स' (ASAP) नाम दिया गया है। इस संगठन के जरिए आम आदमी पार्टी स्टूडेंट्स और युवाओं के बीच अपनी पकड़ बनाएगी।

बता दें कि इस स्टूडेंट विंग के जरिए पार्टी दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू जैसी अन्य यूनिवर्सिटीज में छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ेगी। मंगलवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में अरविंद केजरीवाल ने स्टूडेंट विंग ASAP को लॉन्च किया। इस दौरान पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा समेत कई नेता मौजूद रहे।

'हम वैकल्पिक राजनीति की बात करेंगे'

ASAP की लॉन्चिंग के दौरान आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे चाहेंगे कि जिस भी यूनिवर्सिटी में चुनाव होता है, वहां पर एक दिन ASAP का अध्यक्ष, सेक्रेटरी और टीम जीतकर आए। उन्होंने कहा कि जहां पर चुनाव नहीं होता है, वहां पर वैकल्पिक राजनीति की बात करेंगे।

बता दें कि AAP ने कुछ साल पहले छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) नाम से एक छात्र संगठन शुरू किया था, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई थी। पार्टी ने इस संगठन को अब नए तरीके से अलग नाम से लॉन्च किया है।

दिल्ली में AAP ने सरकार के साथ MCD भी गंवाया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार 10 साल सत्ता में रही। इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अब दिल्ली नगर निगम की सत्ता भी AAP के हाथ से निकल गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Government: दिल्ली में BJP सरकार ने की विधायकों के LAD फंड में कटौती, 15 करोड़ से घटाकर किया 5 करोड़

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story