Delhi-Haryana Weather: दिल्ली में आज 50 की स्पीड से आंधी और बारिश के आसार, हरियाणा के 15 जिलों में अलर्ट

Delhi-Haryana Mausam
X

दिल्ली-हरियाणा मौसम अपडेट

Delhi-Haryana Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पढ़ें आज का मौसम अपडेट...

Delhi-Haryana Mausam: दिल्ली में इन दिनों मौसम में बदलाव होने से भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन तेज बारिश देखने को नहीं मिली। हालांकि तापमान में काफी गिरावट हुई, जिससे गर्मी और उसम से बड़ी राहत मिली। सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया तो जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। वहीं, आज दिल्ली में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

बीते दिनों में गर्मी-उसम ने दिल्ली-एनसीआर में लोगों को हाल बेहाल कर रखा था। लेकिन अब अगले कुछ दिनों तक मौसम ठंडा रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिल्ली में आंधी तूफान के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों में तेज आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज चमक के अलावा बिजली भी गिर सकती है। वहीं, हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने 17 से 19 जून तक 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को दिल्ली में रात के समय तज धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ सकता है। एनसीआर की बात करें, तो नोएडा और गाजियाबाद में भी मंगलवार को आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान बारिश की बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसको लेकर गाजियाबाद और नोएडा में 17 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है।।

हरियाणा में कैसा मौसम का मिजाज?
हरियाणा में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश भी होने की संभावना जताई जा रही है। इनमें भिवानी, रोहतक, हिसार, सिरसा, चरखी दादरी, सोनीपत, फतेहाबाद, पानीपत, यमुनानगर, करनाल, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और कैथल शामिल हैं। इन जिलों में आज 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे से स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं, बीते सोमवार को हरियाणा का सिरसा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहां पर 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य कुछ जिलों में सोमवार को बारिश भी हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story