Peripheral Road: ग्रेटर नोएडा में बनेगा 60 मीटर चौड़ा पेरिफेरल रोड, ये रूट होंगे कनेक्ट

Greater Noida New Road
X

 ग्रेटर नोएडा में बनेगा पेरिफेरल रोड ( प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Peripheral Road:

Peripheral Road: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर में 60 मीटर चौड़े पेरिफेरल रोड को बनाया जाएगा, जिसकी वजह से बोड़ाकी के पास बन रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में सड़क रास्ते से आवागमन लोगों के लिए आसान हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पेरिफेरल रोड को 105 मीटर चौड़े रोड से कनेक्ट किया जाएगा। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

18 करोड़ रुपये खर्च होंगे
जानकारी के मुताबिक, पेरिफेरल सड़क को बनाने का काम पहले ही शुरु हो चुका है। परियोजना के तहत ट्रांसपोर्ट हब को ग्रेटर नोएडा की 105 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क से कनेक्ट किया जाएगा। इसे लेकर जुनपत पुलिस चौकी के पास से थापखेड़ा गोलचक्कर तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पेरिफेरल सड़क बनाई जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर तक काम शुरु कर दिया जाएगा।

वहीं ट्रांसपोर्ट हब के दूसरी तरफ पाली रेलवे ओवरब्रिज (ROB) से थापखेड़ा तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाया जा रहा है। इस पेरिफेरिल सड़क की लंबाई करीब साढ़े 3 किलोमीटर होगी। बताया जा रहा है कि इस सड़क के निर्माण पर 18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

358 एकड़ में बनेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब

ऐसा माना गया है कि 105 और 130 मीटर चौड़ी सड़क प्राधिकरण दफ्तर के पास जैतपुर वैशपुर गोलचक्कर पर कनेक्ट होती है। 130 मीटर चौड़ी सड़क का विस्तार यमुना प्राधिकरण तक किया जाएगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है।

महाप्रबंधक AK सिंह ने क्या कहा ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, परियोजना महाप्रबंधक AK सिंह का कहना है कि, दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत बनाए जा रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को 105 चौड़ी सड़क से कनेक्ट करने के लिए पेरिफेरल सड़क को बनाने का काम जल्द शुरु कर दिया जाएगा। इस काम के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। महाप्रबंधक का कहना है कि पेरिफेरल सड़क के एक हिस्से पर काम चल रहा है। सड़क बन जाने के बाद लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story