Molestation Case: रोहिणी में 6 साल की बच्ची से स्पीच थेरेपिस्ट ने की अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी में नाबालिग से छेड़छाड़।
Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी में एक 32 साल के स्पीच थेरेपिस्ट पर एक 6 साल की नाबालिग बच्ची के प्राइवेट पार्ट छूने का आरोप लगा है। हैरानी की बात यह है कि यह बच्ची बोलने में असमर्थ है। पीड़िता की मां ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी स्पीच थेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी थेरेपिस्ट के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी 7 सितंबर को मिली थी। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 6 साल की बेटी है, जो बोल नहीं पाती। उसको इलाज के लिए एक थेरेपी क्लास के लिए ले जाती थी। ये एक क्लास 45 मिनट की होती है। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को केंद्र से लौटने के बाद उन्हें बेटी का व्यवहार कुछ अलग लगा। पूछने जाने पर बच्ची ने वो सारी हरकतें दोहरा कर दिखाईं, जो उसके सात थेरेपिस्ट ने की थी। यह देख मां बुरी तरह घबरा गई।
बच्ची से पूछताछ करने पर उसने अपने स्पीच थेरेपिस्ट के बारे में बताया। इसके बाद बच्ची को एक सरकारी अस्पताल में काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने थेरेपिस्ट पर आरोप लगाया कि वह उसके सीने और गुप्तांगों को अनुचित ढंग से छू रहा था। मामले का खुलासा होने पर मेडिकल जांच, मां के बयान और परिवार द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो साक्ष्यों के आधार पर 7 सितंबर को समयपुर बादली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
