Delhi Latest News: दिल्ली के इस इलाके में बनेंगे 50 पुलिस बूथ, 10 हजार CCTV भी लगाए जाएंगे

दिल्ली के इस इलाके में बनेंगे 50 पुलिस बूथ, 10 हजार CCTV भी लगाए जाएंगे
X
Delhi Latest News: दिल्ली के नरेला में 50 पुलिस बूथ और 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। साथ ही नरेला नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में 7500 फ्लैट्स की पेशकश भी की गई।

Delhi Latest News: दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार नरेला में सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। इसके तहत पूरे इलाके में 50 से ज्यादा पुलिस बूथ बनाए जाने और 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और दिल्ली पुलिस ने मिलकर सुरक्षा और कानूनी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए नरेला सब सिटी प्रोजेक्ट के तहत ये प्लानिंग की है। इसके लिए डीडीए अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की कई बैठकें भी हो चुकी हैं।

एलजी की अध्यक्षता में की जा चुकी बैठकें

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में नरेला सब सिटी परियोजना के विकास को लेकर कई बैठकें की जा चुकी हैं। इनमें दिल्ली के सभी विभागों के साथ परियोजना की समीक्षा को लेकर चर्चा की गई। इस परियोजना के तहत फ्लैट खरीदारों को नरेला में फ्लैट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

डीडीए की तीसरी आवासीय योजना

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीते मंगलवार को कहा था कि हफ्ते भर में डीडीए एक अपना घर अपना आवास योजना 2025 शुरू करने वाली है। ये योजना सबका घर आवास योजना और श्रमिक आवास योजना के बाद डीडीए द्वारा शुरू की गई तीसरी आवासीय योजना होगी।

7500 फ्लैट्स की पेशकश

नई हाउसिंग स्कीम के तहत नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में EWS, LIG, MIG और HIG श्रेणी के 7500 फ्लैट्स की पेशकश की गई है। 27 मई से इन फ्लैट्स की बुकिंग शुरू होने वाली है। इस योजना के मुताबिक नरेला में एचआईजी श्रेणी के लिए 226 फ्लैट्स की पेशकश की गई है। नरेला और लोकनायकपुरम में एमआईजी श्रेणी के लगभग 482 फ्लैट्स की पेशकश है। वहीं बाकी के बचे 7018 फ्लैट ईडब्ल्यूएस श्रेणी और एलआईजी यानी निम्न आय वाले वर्ग के लिए 7018 फ्लैट्स की पेशकश की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story