Delhi Pollution: नोएडा में 5 साल के बच्चे की टॉन्सिल सर्जरी, मां ने पॉल्यूशन को ठहराया जिम्मेदार

Delhi News Hindi
X

नोएडा में 5 साल के बच्चे की प्रदूषण से बिगड़ी तबियत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Pollution: नोएडा में 5 साल के बच्चे की प्रदूषण से होने वाली दिक्कतों की वजह से टॉन्सिल और एडेनोइड सर्जरी करनी पड़ी।

Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से जहरीली हवा में लोग सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं। प्रदूषण की के कारण गले में दर्द और खराश,आंखों में जलन, जुकाम और सांस लेने जैसी परेशानियों का लोग सामना कर रहे हैं। राजधानी में प्रदूषण लोगों के जानलेवा बनता जा रहा है।

इस कड़ी में नोएडा से एक 5 साल के बच्चे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने लगी, जिसकी वजह से उसके गले के टॉन्सिल और एडिनॉइड्स को निकालना पड़ा। ऐसे में बच्चे की मां ने दावा करते हुए कहा कि प्रदूषण के कारण उनका बेटा बीमार हुआ है।

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे का परिवार पहले सिरसा में रहता था। करीब 2 साल पहले ही परिवार नोएडा शिफ्ट हुआ है। नोएडा सेक्टर-143 की रहने वाली साक्षी पाहवा का कहना है कि नोएडा शिफ्ट हो जाने के बाद से ही उनका बेटा बीमार रहने लगा। उन्होंने कहा उनके बेटे को एलर्जी, नाक बंद और सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। साक्षी के मुताबिक कई बार बच्चे का इलाज करवाया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। सांस लेने में उसे काफी दिक्कत होने लगी, जिसकी वजह से ऑपरेशन करना जरूरी हो गया।

होम्योपैथी और एलोपैथी कराया इलाज-पिता

बच्चे के पिता सचिन कंबोज का कहना है कि, नोएडा आने के बाद से ही उनके बेटे को लगातार खांसी और जुकाम रहने लगा। उन्होंने कहा कि पहले लगा कि फ्लू की वजह से ऐसा है, लेकिन उसकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी लगातार एलर्जी, धूल और प्रदूषण की वजह से उसे सांस लेने में काफी समस्या होने लगी। यहां तक कि गले के टॉन्सिल तक सूज गए। सचिन ने बताया कि उन्होंने होम्योपैथी और एलोपैथी दोनों इलाज करवाया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

सचिन के मुताबिक डॉक्टर का कहना है कि लगातार प्रदूषित हवा और दूसरी एलर्जी के संपर्क में आने के कारण एडिनॉइड्स और टॉन्सिल और भी बढ़ सकते हैं। ऐसे में सांस लेने में सुधार को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन करना जरूरी हो गया। बच्चे के माता-पिता का कहना है कि गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का ऑपरेशन किया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story