Ghaziabad Murder: 5 बहनों ने अपने भाई के लिए मांगी मौत की सजा, अपनी मां की हत्या का आरोप

गाजियाबाद में बेटे ने मां की हत्या की।
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके की जनता कॉलोनी में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे को जेल भेज दिया है। मृतक महिला के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे, बहू और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि आरोपी 5 बहनों में इकलौता भाई है। उन्होंने मां की हत्या के आरोपी अपने भाई के लिए मौत की सजा की मांग की है।
गृह क्लेश में मां की हत्या
जानकारी के अुसार, शनिवार 6 दिसंबर को जनता कॉलोनी में गृह क्लेश के कारण राहुल भारद्वाज ने अपनी मां मधु शर्मा को मौत के घाट उतार दिया था। उसने दरांत और चाकू से ताबड़तोड़ गर्दन पर वार कर उनकी हत्या की थी। इसके बाद वो खुद ही थाने पहुंच गया था। कहा जा रहा है कि मां-बेटे में काफी समय से मकान को लेकर विवाद चल रहा था।
सास-बहू के झगड़े के बाद हत्या
कहा जा रहा है कि महिला अपनी बेटियों को मकान देना चाहती थी। हालांकि बेटा ऐसा करने से मना करता था। इसको लेकर दोनों में अकसर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को मधु और राहुल की पत्नी परिणीता के बीच झगड़ा हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद परिणीता अपने घर से चली गई थी। इसके कारण शनिवार को दोनों मां-बेटों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने अपनी मां की हत्या कर दी और खुद थाने पहुंच गया।
क्या बोलीं आरोपी की बहन?
आरोपी की बहन ने कहा, राहुल पांच बहनों का इकलौता भाई है। उसे काफी लाड़-प्यार से पाला है। मां ने भाई के लिए सब कुछ किया। उसने ही उनकी हत्या कर दी। हमने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि वो ऐसा कर सकता है। बहनों का कहना है कि राहुल को इसकी सजा मिलनी चाहिए। कानून हमारे भाई को मां की हत्या के लिए फांसी की सजा दे।
