Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 5 करोड़ की फिरौती, 8 गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग।
Lawrence Bishnoi: दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 14 सितंबर को बाहरी उत्तरी इलाके के एक कारोबारी को अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। साथ ही 5 करोड़ की फिरौती मांगी। धमकी देने के दौरान गोली भी चलाई गई। इस संबंध में पुलिस की सेंट्रल जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने जांच करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ईस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाले एक कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। कारोबारी के पास अलग-अलग समय पर तीन बार फोन किया गया। कॉलर ने खुद को हैरी बॉक्सर बताया और कहा कि उसने अनमोल बिश्नोई के कहने पर रंगदारी के लिए फोन किया है। कॉलर ने पुलिस को जानकारी देने और रकम न देने पर कारोबारी को धमकी दी। उसने कहा कि वो अगर रकम नहीं देगा या पुलिस को फोन करेगा तो उसको और उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। कॉल आने के बाद कारोबारी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम अवलप्रीत है और उसने अमर कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में उसने बताया कि 29 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर एक वॉट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम हैरी बॉक्सर बताया। उसने 5 दिनों में 2 करोड़ रुपए देने को कहा। अगले दिन दूसरे नंबर पर वॉट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से बताया और दो दिनों के अंदर पैसों का इंतजाम करने को कहा। पीड़ित ने बताया कि ये सभी फोन कॉल अलग-अलग दिनों में और अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए थे। पीड़ित ने बताया कि उनके पास 26 जुलाई को भी एक फोन कॉल आई थी। इस दौरान कॉलर ने अपना नाम नहीं बताया था। उसने 25 लाख रुपए मांगते हुए कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए, तो वो उनकी पत्नी की निजी तस्वीरें लीक कर देगा। पुलिस ने इस मामले में 19 सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
