DTC News: दिल्ली से डीटीसी की 462 पुरानी बसें हटेंगी, लोगों को होगी परेशानी, जानिये क्यों?

दिल्ली की सड़कों से डीटीसी की पुरानी बसों को हटाने का सिलसिला जारी।
दिल्ली में जहां एक तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ चरणबद्ध तरीके से पुरानी बसों को भी हटाया जा रहा है। अगले महीने यानी सितंबर में भी डीटीसी की 462 बसों को हटाने की तैयारी चल रही है। चिंताजनक पहलु यह है कि पुरानी बसों की एवज में 12 मीटर की नई बसें कब तक आएंगी, इस सवाल का जवाब सामने नहीं आया है। लिहाजा, डीटीसी की बसों पर निर्भर लोगों को आने वाले समय में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी महीने से दिल्ली में पुरानी बसों को हटाने का शेड्यूल लागू किया गया था। फरवरी से मार्च तक 793 बसों को हटा दिया गया था। मार्च में 345, अप्रैल में 111, मई में 232 और जून में 96 बसों को अनफिट करके सड़कों से वापस ले लिया गया था।
जुलाई महीने में तो डिम्ट्स के अधीन चलने वाली 533 बसों का भी संचालन बंद हो गया था। इन्हें मिलाकर जुलाई महीने में 985 बसें सड़कों से हट गई थीं। अब सितंबर महीने में भी 462 बसों को सड़कों से हटाने की तैयारी चल रही है क्योंकि ये सभी बसें अपनी उम्र सीमा पूरी कर लेंगी।
सितंबर में बसों की संख्या इतनी हो जाएगी
दिल्ली में फरवरी तक बसों की संख्या 6368 थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 5300 के आसपास हो गई है। सितंबर महीने के बाद इनकी संख्या 4833 हो जाएंगी। बता दें कि सितंबर के बाद भी बसों को हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। अक्टूबर में 84, नवंबर में 15 और दिसंबर में करीब 100 बसों को हटाना तय है।
नई इलेक्ट्रिक बसों में देरी
भाजपा सरकार ने हाल में 9 मीटर की छोटी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी थी, जिसे देवी बसें कहा जाता है। यह देवी बसें छोटे रूटों पर चल रही हैं। लेकिन मुख्य मार्गों के लिए 12 मीटर की इलेक्ट्रिक बसों को लाने का प्लान है, जिसमें देरी हो रही है। अगर समय रहते 12 मीटर की बसें नहीं आती तो दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का पूरी तरह से डांवाडोल होना तय है।
