New Highway: ग्रेटर नोएडा और अलीगढ़ के 41 गांवों की बल्ले-बल्ले, 9200 करोड़ के नए हाईवे का काम तेज

Greater Noida to Aligarh New Highway
X

ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ के बीच नया हाईवे।

New Highway: यीडा ने ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ के बीच एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी तेज कर दी है। जल्द जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरी होने वाली है। इससे ग्रेटर नोएडा के 36 और अलीगढ़ के 4 गांवों को फायदा होगा।

Greater Noida to Aligarh Highway: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने ग्रेटर नोएडा से लेकर अलीगढ़ तक के लिए एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए 41 गांवों के किसानों से 13,300 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। इस जमीन खरीदने और बेचने की प्रक्रिया में किसी बिचौलिए की भूमिका नहीं होगी। जमीन का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगा।

यीडा के मुताबिक जमीन खरीद की योजना के तहत ग्रेटर नोएडा के 36 और अलीगढ़ के 5 गांव के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। ये क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास आता है, जो अब औद्योगिक हब और लॉजिस्टिक कॉरिडोर के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। इस परियोजना के लिए यीडा ने किसानों से सीधा संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम तेज हो जाएगा।

5000 करोड़ रुपए में खरीदी जाएगी जमीन

28 मार्च को यीडा की अहम बैठक में 9200 करोड़ रुपए का विकास बजट प्रस्तावित किया गया था। इसमें से 5000 करोड़ रुपए जमीन खरीदेने के लिए निर्धारित किए गए। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, जिन किसानों से जमीन खरीदी जाएगी, उन्हें तीन महीनों के अंदर आबादी भूखंड अलॉट कर दिए जाएंगे। जिन जगहों पर जमीन आवंटित की जाएगी, वहां एक साल के अंदर सभी मूलभूत सुविधाएं (बिजली, पानी, सड़क और सीवरेज) सुविधाएं दी जाएंगी।

जेवर में एयरपोर्ट और लॉजिस्टिक हब

जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है। इसके नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट है। इसे जुलाई 2025 में शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही यीडा इलाके में लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउसिंग, इंडस्ट्रियल जोन और टेक पार्क्स बनने वाले हैं। जल्द इन सभी इलाकों को मेट्रो लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए काम तेज हो चुका है। इन सभी योजनाओं को देखते हुए देश-विदेश की बहुत सी कंपनियां निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। कंपनियों के निवेश करने से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story