गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की मौत: होटल में कंबल में लिपटा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime: दिल्ली में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए होटल पहुंचा। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद हुआ है।

Delhi Crime: दिल्ली के नबी करीम क्षेत्र में आराकाशा रोड पर स्थित एक होटल में 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सचिन सागर के रूप में हुई है, जो रोशनारा रोड, सब्जी मंडी क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता था। जानकारी के अनुसार, सचिन अपनी 26 वर्षीय प्रेमिका से मिलने के लिए बुधवार को होटल पहुंचा था। कमरा रात 9 बजे तक के लिए बुक किया गया था।

पुलिस के अनुसार, सचिन एक व्यवसायी था। उसके होटल के कमरे से सेक्स-वर्धक दवाइयां बरामद हुईं। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि इन दवाओं के अत्यधिक सेवन से उसकी मृत्यु हुई हुई, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह घटना बुधवार की है और दोपहर 12 बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली। होटल स्टाफ के अनुसार, सचिन की प्रेमिका शाम 5 बजे होटल से बाहर गई थी और वापस नहीं लौटी। रात 9 बजे, जब बुकिंग का समय समाप्त हुआ, तो स्टाफ ने सचिन के कमरे की जांच की। वहां वह कंबल में लिपटा हुआ पाया गया। स्टाफ ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या, दुर्घटना या आपराधिक साजिश हो सकती है। होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया कि कमरे से सेक्स-वर्धक दवाइयां मिली हैं, जिसके आधार पर अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इनका दुरुपयोग मृत्यु का कारण हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। जांच जारी है और मामले में आगे की जानकारी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story