Gurugram Bus Stand: गुरुग्राम में बनाए जाएंगे 3 नए बस अड्डे, जानें कहां होगा निर्माण

Haryana News Hindi
X

रोहतक में 5 धार्मिक स्थलों के लिए बस की शुरूआत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Bus Stand: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में 3 नए बस स्टैंड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

Gurugram Bus Stand: गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में तीन नए बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा। ये बस अड्डे, सेक्टर-29, सेक्टर-12 और राजीव चौक में बनाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने नगर और ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार से आग्रह किया था कि बस स्टैंड के लिए परिवहन विभाग से जमीन उपलब्ध करवाई जाए।

इस सिलसिले में बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें परिवहन विभाग की तरफ से टीएम सत्यप्रकाश, जीएमडीए की तरफ से मुख्य अभियंता अरुण कुमार धनखड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा और मोबिलिटी शाखा की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल शामिल हुए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने आग्रह किया कि मिलेनियम सिटी में 900 सिटी बसें चलाए जाने की योजना है। ऐसे में सेक्टर-29, सेक्टर-12 और राजीव चौक में बस अड्डे बनाने के लिए जमीन चाहिए। इस बारे में चर्चा की गई। इसके बाद फैसला लिया गया कि परिवहन विभाग जीडीए को जमीन उपलब्ध कराएगा, लेकिन इस जमीन का मालिकाना हक परिवहन विभाग के पास रहेगा। बस अड्डा परिवहन में बनाई जाने वाली व्यावसायिक दुकानों से होने वाली इनकम का आधा हिस्सा परिवहन विभाग को देना होगा।

बता दें कि कृषि विभाग ने परिवहन विभाग को साल 2007 में राजीव चौक पर 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी, लेकिन परिवहन विभाग ने वहां पर बस अड्डा नहीं बनाया। रोजाना हजारों की संख्या में लोग मिनी सचिवालय आते और जाते हैं। ऐसे में वहां पर बस अड्डा न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना होता है। ऐसे में बस अड्डा बनने से हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इसी तरह साल 2002 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने बस अड्डा बनाने के लिए 3 एकड़ जमीन दी थी, लेकिन इसके बावजूद वहां पर बस अड्डा नहीं बना। इसके कारण बसें मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी हो जाती हैं, जिसके कारण सड़कों पर लंबा जाम लगता है और लोगों को परेशानी का सामना करना होता है। वहीं सेक्टर 12 में बने बस अड्डे को पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story