Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को राहत, परिवार वालों से फोन पर कर सकेगा बात

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को राहत, परिवार वालों से फोन पर कर सकेगा बात
X
Tahawwur Rana: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 के आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अपने परिजनों से फोन पर बात करने की अनुमति मिल गई है। वहीं कोर्ट ने उसके स्वास्थ्य रिपोर्ट भी मांगी है।

Tahawwur Rana: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को फिलहाल अपने परिवार को एक फोन कॉल करने की इजाजत दे दी है। जेल नियमों के अनुसार और तिहाड़ जेल अधिकारियों के एक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में आरोपी तहव्वुर राणा अपने परिवार को फोन करेगा। वहीं कोर्ट ने राणा के स्वास्थ्य मुद्दों पर एक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट मांगी है। ये रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले अर्जी को किया जा चुका है खारिज

बता दें कि तहव्वुर अपने परिवार वालों से बात करने के लिए एक बार पहले भी कोर्ट में अर्जी लगा चुका है। हालांकि इससे पहले कोर्ट ने उसकी इस अर्जी को खारिज कर दिया था क्यो एनआईए ने फोन कॉल करने की अनुमति की अर्जी को खारिज करने की मांग की थी। इस मामले में NIAने कोर्ट से कहा था कि राणा के खिलाफ जांच अहम दौर में है। ऐसे में अगर वो अपने परिवार वालों से बात करता है, तो जानकारी लीक कर सकता है।

कोर्ट ने मांगी ये रिपोर्ट

हालांकि अब कोर्ट ने उसे परिवार वालों से एक फोन कॉल करने की इजाजत दे दी हैष इसके अलावा कोर्ट ने जेल अधिकारियों से भी एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में पूछा गया है कि क्या तहव्वुर राणा को जेल मैनुअल के अनुसार भविष्य में नियमित फोन कॉल की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं? जेल अधिकारी कोर्ट में इस बात पर अपना रुख स्पष्ट करें।

कौन है तहव्वुर राणा?

बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। 26/11/2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेलिड कोलमैन हेडली उर्फ दाउद गिलानी का करीबी रहा है। मुंबई हमलों से पहले तहव्वुर ने कई जगहों पर रेकी की थी। हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर को भारत लाया गया था। एनआईए इस मामले की जांच कर रही है और गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही 17 साल पुरानी घटनाओं को समझने की कोशिश कर रही है। तहव्वुर राणा फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story