2500 KG Explosives: 'डॉक्टर टेरर' का तबाही वाला जखीरा, 360 के बाद अब 2560 किलो विस्फोटक बरामद

2500 KG Explosives in Doctor Terrors House
X

'डॉक्टर टेरर' के घर से तबाही का जखीरा बरामद।

2500 KG Explosives: फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया है। जांच एजेंसियों ने इसे भरने के लिए ट्रक मंगाए हैं।

2500 KG Explosives in Doctor Terror's House: हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार सुबह एक डॉक्टर के घर से 360 किग्रा विस्फोटक मिलने की जानकारी पुलिस ने दी थी। अब उसी डॉक्टर के एक अन्य घर से तबाही का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव से 2563 किग्रा संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया है। इस संदिग्ध विस्फोटक को उठाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को ट्रक तक मंगवाना पड़ा। शुरुआती जांच के अनुसार यह संदिग्ध विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट हो सकता है। इस संदिग्ध विस्फोटक के साथ ही तार, वॉकी-टॉकी समेत कई अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं।

बता दें कि फरीदाबाद पुलिस और जम्मू पुलिस एक साथ मिलकर इस इलाके में सुबह से रेड कर रही हैं। 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक मिलने से पहले धौज इलाके में 360 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ मिला था। इस मामले में पुलिस पहले ही डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं अब डॉक्टर मुजम्मिल शकील को भी गिरफ्तार करने की खबर है।

मुजम्मिल के दोनों घर थे किराए पर

डॉ. मुजम्मिल ने धौज और फतेहपुर तगा गांव में किराए पर कमरे ले रखे थे। बता दें कि यह मकान डॉक्टर मुजाम्मिल ने एक मौलाना से किराए पर लिया था, जो धौज से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस ने मौलाना को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले बरामद हुआ था ये सामान

जानकारी के अनुसार, धौज और फतेहपुर तगा गांव एक-दूसरे से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर हैं। पुलिस ने मौलाना को सुबह ही हिरासत में ले लिया था। इससे पहले जांच एजेंसियों ने धौज से 360 किलो विस्फोटक के साथ 20 टाइमर, वॉकी टॉकी और असॉल्ट रायफलें बरामद की थीं। बता दें कि 6 अक्टूबर को सहारनपुर से डॉक्टर आदिल अहमद को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद में छापेमारी कर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में लगाए थे पोस्टर

डॉक्टर मुजम्मिल की बात करें, तो वो फरीदाबाद की अल फलह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। वहीं सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया आदिल अहमद भी अनंतनाग के एक सरकारी अस्पताल में सीनियर डॉक्टर है। आदिल ने जैश ए मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाए थे, जिसके बाद वो सुरक्षा एजेंसियों की नजरों में आया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story