Delhi Crime: पंजाबी बाग इलाके में 22 वर्षीय युवक की हत्या, मामूली विवाद के चलते वारदात, 4 गिरफ्तार

पंजाबी बाग के इलाके से एक 22 वर्षीय युवक की हत्या ।
Delhi crime news: दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग इलाके से एक 22 साल के युवक की हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बीते 22 जून को दो गुटों के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें एक पक्ष के युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान दुर्गेश के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक दुर्गेश घटना के समय अपने 3 अन्य दोस्त आकाश, कप्तान और नरवीर के साथ मौजूद था।
मृतक दुर्गेश के दोस्तों से पूछताछ की गई, जिसमें नरवीर ने घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्गेश और उसके दोस्त धूम्रपान करने गए थे। उसी दौरान 3-4 अज्ञात लोगों से उनका झगड़ा हो गया और देखते ही देखते मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। बता दें कि यह घटना ट्रांसपोर्ट सेंटर के पास हुई थी।
धारदार हथियार से किया हमला
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़े के कुछ देर बाद हाथापाई हुई। इस हाथापाई के दौरान हमलावरों ने शिकायतकर्ता और उसके दोस्त दुर्गेश पर धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में दुर्गेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं, सभी हमलवार मौके से फरार हो गए। पीड़ित द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों और गवाहों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने करीब 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों की जांच की। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने आरोपियों को पहचानने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपने मुखबिरों को तैनात किया।
4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान हिमांशु पासवान(20), दीपक (20), परवीन (22) और मोहम्मद नेकत (20) के रूप में की गई है। इन आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जारी है। साथ ही हथियारों की जांच भी की जा रही है।
