Delhi Crime: दिल्ली के कल्याणपुरी और बवाना में चाकू से गोदकर 2 लोगों की हत्या, 3 नाबालिग काबू

Delhi Crime
X

दिल्ली में दो जगह चाकू से गोदकर हत्या। प्रतीकात्मक तस्वीर

देश की राजधानी दिल्ली अपराध की राजधानी बनती जा रही है। बुधवार की शाम को भी चंद घंटों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर चाकू से हमला करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।

देश की राजधानी दिल्ली से आए दिन लूट, रेप या हत्या प्रयास जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। यही नहीं, अपराधी इतने बेखौफ को चुके हैं कि चाकू चलाकर सामने वाले की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। चिंताजनक बात यह है कि नाबालिग भी अपराध की राह पर चल रहे हैं। बुधवार की शाम को भी चंद घंटों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर चाकू से हमला करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को बुधवार की शाम को बवाना इलाके से एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमले की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर खून के धब्बे पाए गए। जांच में पता चला कि पीड़ित की पहचान 22 वर्षीय रंजन उर्फ गोप्पा के रूप में हुई है। उसे उसके दोस्त महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले गए हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को मृतक के दोस्तों ने बताया कि यह घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई। पुलिस ने पूछताछ के बाद 15 से 17 साल की आयु के तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्धों की तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। साथ ही कहा कि व्यापक पूछताछ के बाद ही हत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।

कल्याणपुरी में चाकू गोदकर शख्स की हत्या

बुधवार की देर रात को पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक पर एक दर्जन से ज्यादा बार चाकू से वार किया गया। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के 18 ब्लॉक में पेट्रोलिंग करते समय टॉयलेट के पास एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पाया गया। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पहचान 40 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि उसके खिलाफ भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। बहरहाल, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक सबूत जुटा लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story